एसएसपी प्रभाकर चौधरी…… एक ऐसा नाम, जिसकी कार्यशैली से हर वो पुलिसकर्मी डरता है जो भ्रष्टाचार में लिप्त होता है। दरअसल, ऐसा इसलिए है क्योंकि ये जहां भी जाते हैं, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते रहते हैं फिलहाल इनकी तैनाती आगरा में है. इसी क्रम में ताज नगरी में भ्रष्टाचार में लिप्त और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर एसएसपी लगातार कड़ी कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शुक्रवार को तीन थाना प्रभारी और दो दरोगा के ऊपर कार्रवाई की है. लगातार हो रहीं इन कार्रवाईयों से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.
वीडियो वायरल होने के बाद की कार्रवाई
आगरा एसएसपी प्रभाकर चौधरी लगातार ही लोगों से बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते रहते हैं. इसी क्रम में हाल ही में जिले के निबोहरा के थानाध्यक्ष का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह किसी ट्रैक्टर चालक को लात मारते और गाली देते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो की एसएसपी ने सीओ फतेहाबाद से जांच कराई और जांच में दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया.
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
दूसरा मामला ने निबोहरा थाने में ही तैनात दरोगा चंद्रभान पर आरोप लगा है कि उन्होंने विवेचना में आरोपी पक्ष को फायदा पहुंचाया है. सीओ फतेहाबाद द्वारा उनकी भी जांच की गई और जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया. थाना सदर क्षेत्र की सीओडी चौकी पर तैनात दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. एसएसपी ने शुक्रवार को शाम होते-होते दो थाना प्रभारियों पर भी कार्रवाई कर दी. थाना सदर प्रभारी धर्मेंद्र दहिया और थाना ताजगंज प्रभारी भूपेंद्र बालियान को लाइन हाजिर कर दिया गया.
Also Read : आगरा: ऑफिस की गोपनीय सूचनाएं लीक करना 4 सिपाहियों को पड़ा भारी, SSP ने की बड़ी कार्रवाई