आगरा: दोस्त की खातिर चौकी से चुरा ली दरोगा की पिस्टल, 8000 में बेच भी दी, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

आगरा (Agra) के बाह थाना क्षेत्र की बटेश्वर चौकी से गायब दरोगा की सरकारी पिस्टल (Sub Inspector Pistol) के मामले का शुक्रवार को खुलासा हो गया। पिस्टल चोरी में चौकी पर खाना बनाने वाले रसोइए सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी की यह पिस्टल आठ हजार रुपये में बेची गई थी।

कैसे हुआ मामला उजागर

27 जुलाई को बाह थाने के हेड मोहर्रिर ब्रेश कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बटेश्वर चौकी प्रभारी राजाबाबू यादव को आवंटित सरकारी पिस्टल थाने के मालखाने से गायब हो गई। इस मामले में चौकी प्रभारी और सिपाही अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया था। जांच के दौरान पता चला कि पिस्टल मालखाने से नहीं, बल्कि बटेश्वर चौकी से चोरी हुई थी। डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को पिस्टल बरामदगी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Also Read: बांदा: दबंगों ने गोली मारने की धमकी दी तो डरकर SP के पास पहुंचे दारोगा, बोले- घर के बाहर आकर दी गालियां

तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने शुक्रवार को बटेश्वर खांद से विक्रमपुर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें बटेश्वर के पंजाय गांव का रितिक उर्फ ठाकुर, धर्मेंद्र उर्फ पिंटू और झाड़े की गढ़ी का रामू शामिल हैं। इनके पास से दरोगा की पिस्टल, 10 कारतूस, देसी पिस्टल, एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए गए।

चोरी की कहानी

पूछताछ में रितिक उर्फ ठाकुर ने बताया कि वह बटेश्वर चौकी पर खाना बनाने का काम करता था। दोस्त धर्मेंद्र उर्फ पिंटू ने पिस्टल की मांग की थी। 17 जून को चौकी प्रभारी और सिपाही अमित कुमार क्षेत्र में गए थे। उसी दौरान अमित के कमरे में टेबल पर रखी पिस्टल रितिक ने चुरा ली और आठ हजार रुपये में पिंटू को बेच दी। पिंटू ने पिस्टल अपने दोस्त रामू को दी, जिसने गांव में झगड़े के बाद इसे अपने पास रख लिया।

Also Read: कानपुर: दरोगा पर महिला कांस्टेबल का गंभीर आरोप, बोलीं- रोजाना नाइट शिफ्ट में ड्यूटी लगाकर करते थे यौन उत्पीड़न

मामला कैसे खुला?

20 जुलाई को नए हेड मोहर्रिर अवधेश कुमार ने चार्ज संभाला, तब मालखाने में पिस्टल गायब होने का मामला सामने आया। चौकी प्रभारी राजाबाबू यादव ने दावा किया था कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद 9 मई को पिस्टल मालखाने में जमा कर दी थी।

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

जांच में पाया गया कि पिस्टल चोरी चौकी से हुई थी। खाना बनाने वाले रितिक पर शक गया। पूछताछ में उसने कुछ नहीं बताया, लेकिन गोपनीय तरीके से नजर रखी गई। तीनों आरोपी आपस में दोस्त निकले। धर्मेंद्र ने पिस्टल के लिए रितिक से कहा, जिसने दोस्ती निभाते हुए पिस्टल चोरी कर दी।

पुलिस की कार्रवाई

तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना ने चौकी प्रभारी और सिपाही की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले में चौकी प्रभारी और सिपाही निलंबित हैं, और पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )