आगरा: पुलिस चौकी फूंकने और बवाल करने वालों के लगेंगे पोस्टर, चिन्हित किए गए 60 आरोपी

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के थाना ताजंगज की तोरा चौकी में आग लगाने और बवाल करने के मामले में पुलिस ने 60 आरोपियों को चिन्हित किया है। इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी अपने घरों से फरार हो गए हैं। ऐसे में अब पुलिस फरार आरोपियों की फोटो और पोस्टर भी लगवाने की तैयारी कर रही है। इन्हें थानों के साथ ही चौकियों में भी लगवाया जाएगा।


जानकारी के अनुसार, थाना ताजगंज के गांव करभना निवासी पवन कुमार यादव गुरुवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में बालू लादकर गांव की ओर जा रहा था। आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया। इस पर पवन ने ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ा दी, लेकिन ट्रैक्टर रास्ते में पलट गया और इस हादसे में पवन की मौत हो गई थी। घटना के बाद लोगों ने बवाल किया था। तोरा चौकी में आग लगा दी थी।


Also Read: मुरादनगर घटना पर CM योगी की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर और ठेकेदार पर रासुका का आदेश, DM-कमिश्नर को नोटिस


इस मामले में 2 मुकदमे थाना ताजगंज में दर्ज किए गए। इनमें 15 आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेज चुकी है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। गांव करभना, बुढ़ाना, कुआंखेड़ा, नगला तल्फी सहित अन्य गांव में पुलिस की दबिश से आरोपी घरों से फरार हो गए हैं। पुलिस ने 60 से ज्यादा आरोपियों को चिह्नित किया है।


मामले में एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि आरोपियों के फोटो और पोस्टर बनवाए जा रहे हैं। इनको थानों के साथ ही चौकियों पर लगवाया जाएगा। इससे उनका चेहरा सबके सामने आ सके। इस घटना के लिए जितने भी लोग जिम्मेदार हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )