आगरा (Agra) के सदर बाजार क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले टीसीएस कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा (TCS Manager Manav Sharma) ने घरेलू कलह से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने 6 मिनट 57 सेकंड का एक भावुक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने पत्नी के अत्याचारों और पुरुषों की सुरक्षा पर सवाल उठाए। मानव शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एक साल पहले हुई थी शादी, पत्नी की प्रताड़ना का आरोप
आगरा के डिफेंस कॉलोनी, सदर निवासी मानव शर्मा का विवाह 30 जनवरी 2024 को हुआ था। पिता नरेंद्र शर्मा, जो एयरफोर्स से रिटायर हैं, ने थाना सदर में बहू के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शादी के बाद मानव अपनी पत्नी को मुंबई लेकर गए, लेकिन आरोप है कि पत्नी उन्हें प्रताड़ित करने लगी। आत्महत्या की धमकी देती थी और अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती थी।
यूपी : आगरा में TCS कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले मानव ने रोते हुए Video बनाया।
इसमें कहा– "मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वो बहुत अकेले हो जाते हैं" pic.twitter.com/RldGT8SnG3
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 28, 2025
ससुराल में भी हुआ अपमान
23 फरवरी को मानव अपनी पत्नी को लेकर आगरा आए और उसे छोड़ने बरहन गए। वहां ससुरालवालों ने उन्हें अपमानित और प्रताड़ित किया। अगली सुबह 24 फरवरी को मानव ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जब परिजनों ने सुबह उनका शव पंखे से लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया।
आखिरी वीडियो में मानव शर्मा ने कही ये बात
मरने से पहले मानव ने 6.57 मिनट का वीडियो बनाया। इस वीडियो में वह रोते हुए कहते हैं कि मर्दों के बारे में भी कोई तो बात करे… प्लीज, मर्दों की भी कोई सोचो… बेचारे बहुत अकेले होते हैं! पापा मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी… मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा…मेरी सुसाइड के लिए मेरे घरवालों को परेशान मत करना।
सिस्टम और समाज पर उठे सवाल
मानव शर्मा की मौत के बाद पुरुषों के अधिकार और सुरक्षा को लेकर बहस तेज हो गई है। उनका आखिरी वीडियो सिस्टम और समाज से सवाल कर रहा है – क्या पुरुषों की तकलीफों पर भी कोई ध्यान देगा?
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं