आगरा: मुहर्रम जुलूस में ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे लगाने वालों ने थाने में कान पकड़कर मांगी माफी

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन जिंदाबाद (Plaestine Zindabad) के नारे लगाने वालों को कान पकड़कर माफी मांगनी पड़ी है। शांतिभंग में गिरफ्तार हुए 14 लोगों ने पुलिस स्टेशन में सामूहिक रूप से अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है।

पुलिस ने माफीनामे का रिकॉर्ड किया वीडियो

इन लोगों ने कान पकड़कर कहा है कि हमसे गलती हो गई, जो ताजियों के जुलूस में फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए। इन्होंने ये भी कहा है कि भविष्य में वह इस तरह की हरकत नहीं करेंगे। दरअसल, दारोगा दिनेश कुमार की ओर से बुधवार की रात इस मामले में केस दर्ज कराया गया था।

Also Read: ‘हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है…’ अमेठी में मुहर्रम के जुलूस में लगे विवादित नारे, मचा बवाल

वहीं, इस मामले में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र दहिया के अनुसार, शांतिभंग के तहत 14 लोगों को अरेस्ट किया गया था। इन लोगों ने थाने पर सामूहिक रूप से माफी मांगी और संकल्प लिया है कि भविष्य में इस तरह की हरकत नहीं करेंगे। इस दौरान पुलिस ने इनके माफीनामे का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।

15 सेकेंड के वीडियो में कुछ लोग थाने में खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान बीच में खड़ा एक शख्स फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने के लिए माफी मांगता दिख रहा है। उसके साथ सभी अपने कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि भविष्य में कभी फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे नहीं लगाएंगे। गलती से नारे लगा दिए थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)