उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद में बीएएमएस की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर बलात्कार करने वाले ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (Traffic Sub Inspector) को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी दारोगा अभी भी फरार चल रहा है। आरोप है कि ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने शादी का झांसा देकर छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद दारोगा ने छात्रा को किराए पर फ्लैट दिलवाया और शारीरिक शोषण किया।
आरोपी दारोगा के खिलाफ केस दर्ज
इस बीच जब पीड़ित छात्रा को दारोगा के शादीशुदा होने की जानकारी हुई तो उसने पुलिस के आला अफसरों से शिकायत कर दी। इस मामले में सिकंदरा थाना प्राभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि बीएएमएस छात्रा की कंप्लेन पर आरोपी ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल करवाकर कोर्ट में बयान भी दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्रा एटा की रहने वाली है। वह आगरा में पीजी में रहकर एक कॉलेज से बीएएमएस कर रही है। उन्होंने बताया कि 8 महीने पहले छात्रा की मुलाकात रामबाग चौराहे पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह से हुई थी। इसके बाद उसने छात्रा से दोस्ती कर ली और खुद को अविवाहित बताकर शादी का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी ने छात्रा को सिकंदरा थाना क्षेत्र में किराए पर एक फ्लैट ले लिया और छात्रा के साथ रहने लगा।
पीड़िता को धमकाने का आरोप
मामले में पीड़ित छात्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी छुट्टी पर अपने घर गया था। इस दौरान छात्रा ने उसे फोन किया तो एक महिला ने कॉल उठाई और बताया कि वह ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की पत्नी है। इसके बाद आरोपी दारोगा की असलियत सामने आ गई। आरोपी 2 बच्चों का बाप है। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो दारोगा ने उसे धमकाया और चुप करने के लिए कहा।
Also Read: IPS Transfer in UP: योगी सरकार ने 84 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, देखें लिस्ट
हालांकि, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया और पुलिस से इसकी शिकायत की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दारोगा ने उसका शारीरिक शोषण किया है। फिलहाल, आरोपी टीएसआई 3 जनवरी को चार दिन का अवकाश लेकर गया था। उसे 8 जनवरी को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी, लेकिन वह अभी तक नहीं आया है। इस मामले में एसीपी ट्रैफिक सैय्यद अहमद का कहना है कि आरोपी ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। साथ ही उसे निलंबित कर दिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )