जनसभा के दौरान ओवैसी का अखिलेश पर बड़ा हमला, बोले – तुम और जनाब मुलायम मुस्लिमों की खैरात में CM बनें

आगामी चुनावों को देखते हुए सभी राजनैतिक पार्टियां वोटर्स को लुभाने में लिए जनसभाएं कर रही हैं। चुनावी वादें कर रहीं हैं। इसी बीच लगातार बयानों का सिलसिला भी जारी है। चुनाव को देखते हुए कई पार्टियों के गठबंधन के कयास भी लगाए जा रहे हैं। अब सहारनपुर की बेहट विधानसभा में एआईएमआईएम (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से गठबंधन को लेकर एक अहम बयान दिया है।

ओवैसी ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सहारनपुर के बेहट विधानसभा में शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए गठबंधन के मुद्दे पर ओवैसी ने अखिलेश को घेरा। जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “हम कांग्रेस-बीजेपी को छोड़कर किसी से भी गठबंधन करना चाहते हैं लेकिन जब एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से AIMIM से गठबंधन का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ओवैसी पर इल्ज़ाम लगते हैं। 60 साल से हम पर कभी आतंकवाद, फिरकपरस्ती का इल्जाम लगा। सुन लो अखिलेश मुझे तुमसे किसी सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं है।”

बोले – मुस्लिम वोटों की खैरात से सीएम बने अखिलेश

उन्होंने कहा कि 11 फीसद तुम यादव हो, 19 फीसद मुस्लिम हैं। अगर तुम मुख्यमंत्री बने या जनाब मुलायम सिंह मुख्यंत्री बने तो मुसलमानों के वोट की खैरात से बने यह याद रखो। अलायंस टीवी कैमरा पर नहीं बोला जाता लेकिन उन्होंने अनाप शनाप आरोप लगाये। इलज़ाम हम पर ही लगता है। अक्सर लोग कहते हैं ओवैसी अलायंस नहीं करना चाहते, हम तो अलायंस चाहते हैं। अब अगर कोई हमको नीचे गिराएगा और कहेगा इन पर इल्ज़ाम लगते हैं। मोहब्बत एकतरफा नहीं हो सकती।

Also Reda: कन्नौज में BJP पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- चुनाव से पहले सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करती है भाजपा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )