प्रतापगढ़: AIMIM के नेताओं ने पुलिस लाइन में जबरन घुसकर पढ़ी नमाज, किया मना तो पुलिसकर्मियों से की धक्का-मुक्की

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) पुलिस लाइन में शुक्रवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी वजह से बवाल कट सकता था. दरअसल, शुक्रवार को एआईएमआईएम के दर्जनों नेता और मुस्लिम अधिवक्ता पुलिसलाइन में नमाज अदा करने पहुंचे थे. जब पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उनके बीच झड़प हो गयी. तीखी झड़प के बाद बैरियर तोड़ कर पुलिसलाइन परिसर स्थित मस्जिद तक जा पहुंचे. जिसके बाद तीन दर्जन मुस्लिम युवकों ने जुमे की नमाज अदा की. मुस्लिम युवकों की जिद के आगे पुलिस को झुकना पड़ा.


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, एआईएमआईएम के दर्जनों नेता और मुस्लिम अधिवक्ता प्रतापगढ़ (Pratapgarh) पुलिसलाइन परिसर में नमाज पढ़े जाने पर रोकने से खफा हो गए. जिसके बाद दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर आ गए. इस दौरान जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की मुस्लिम समुदाय के लोग पुलिस से भी भिड़ गये. तीखी झड़प के बाद बैरियर तोड़ कर पुलिसलाइन परिसर स्थित मस्जिद तक जा पहुंचे. जिसके बाद तीन दर्जन मुस्लिम युवकों ने जुमे की नमाज अदा की.


Also Read: किरण बेदी ने की UP Police की जमकर तारीफ, कहा- अयोध्या फैसले के दौरान किया बेहतरीन काम, मिलना चाहिए मैग्सेसे पुरस्कार


मामले में एएसपी पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी का कहना था कि यह पुलिस लाइन की आंतरिक सुरक्षा का मामला है. इससे किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.अगर किसी को नमाज अदा करनी है तो प्रतापगढ़ पुलिस से परमीशन लेकर नमाज पढ़ सकता है. पर, पुलिस लाइन की सिक्योरिटी को लेकर जो रूल है उसके साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जायेगा.


Also Read : ‘जब आप होली-दिवाली मनाते तब एक सिपाही अपनी खुशियां छोड़कर सुरक्षा में तैनात रहता है, बंद करें पुलिसकर्मियों का मजाक बनाना’


सीओ सिटी ने बताया ये…

वहीँ जानकारी देते हुए प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के सीओ सिटी ने बताया कि पिछले शुक्रवार को ही सभी को बता दिया गया था कि बाहरी लोगों का प्रवेश पुलिस लाइन में प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके बाद भी सुनियोजित तरीके से बाहरी लोग पुलिस लाइन में घुस आए. ये सिर्फ माहौल को बिगाड़ने की तैयारी थी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )