गर्मी को शांत करने के लिए आ गया दुनिया का सबसे सस्ता AC, कीमत जानकार हो जायेंगे हैरान

बिज़नेस: भारत में ऐयर कंडीशन को स्टेटस सिंबल के तौर पर देखा जाता है यानि अमीरी का प्रतीक. ऐसी आम धारणा है कि पैसे वाले लोग ही AC का उपयोग करते हैं क्योंकि यह महंगा होने के साथ-साथ बिजली की भारी खपत करता है. इन वजहों से कम आमदनी वाले लोग AC नहीं लगवा पाते हैं और चिलचिलाती गर्मी का सामना पंखे और कूलर के शेयर करते हैं. लेकिन अगर कूलर या पंखे की कीमत में ही AC मिल जाए और इसका बिजली बिल पंखे से भी कम आए तो AC लगवाने में कोई गुरेज नहीं करेगा. हम आपको एक ऐसी शानदार AC के बारे में बताएंगे जो कि आपके जेब पर ज्यादा असर डाले बिना भरपूर ठंडक देगी.


आज विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है, आज के समय में लगभग हर चीज संभव है. आज दुनिया में हो रहे नए-नए आविष्कार से बहुत सी चीजें संभव हो चुकी हैं. ख़बरों के मुताबिक जर्मन के दो इंजीनियरों ने काफी मेहनत के बाद एक छोटी सी AC का निर्माण भी किया है. ”Evapolar” नाम की इस AC को दुनिया की सबसे सस्ती और छोटी ऐसी कहा जा सकता है. इसे आप साथ में कहीं भी ले जा सकते हैं साथ ही यह बहुत ही कम बिजली की खपत भी करती है. लेकिन कूलिंग के मामले में किसी से कम नहीं है. यह 14 स्क्वायर मीटर की कमरे को बिल्कुल चिल्ड कर सकता है. इसके अलावा यह हवा को भी प्यूरीफाई करता है यानि एसी में शुद्ध और ठंडी हवा का प्रबंध करता है ऐसी चलाना भी ज्यादा मुश्किल नहीं होता है.




Also Read: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, बिना टिकट यात्रा करने पर नहीं देना होगा जुर्माना


इस Evapolar ऐसी को यूएसबी केबल के माध्यम से भी पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट करके चलाया जा सकता है.साथ ही इसी में तापमान को भी नियंत्रित करने की क्षमता है हवा की दिशा बदलने के लिए इसमें एसी में घूमने वाले ब्लेड भी लगी हुई है .यह 8 घंटे तक लगातार काम कर सकता है और अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस AC की कीमत सिर्फ 3000 से 3700 हैं. आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद सकते हैं.


Also Read: सावधान: फालतू बैंक अकाउंट करने होंगे बंद वरना भुगतने पड़ेंगे ये परिणाम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )