पनामा पेपर्स लीक मामले में बढ़ीं बच्चन परिवार की मुश्किलें, ऐश्वर्या राय को ED ने पूछताछ के लिए भेजा नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2016 के ‘पनामा पेपर्स’ लीक मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को समन भेजा है. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. दरअसल, पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे, जिसमें पता चला था कि करीब 500 भारतीयों के विदेशी बैंकों में खाते हैं. इस लिस्ट में बच्चन परिवार का भी नाम शामिल है. ईडी के अफसरों की मानें तो अगर आज भी ऐश्वर्या राय बच्चन पूछताछ में शामिल नहीं हुईं तो ईडी जल्द ही उनको नया समन जारी करेगी. इस मामले में हाल ही में ईडी ने अभिषेक बच्चन को भी समन किया था.

इस मामले में भेजा गया नोटिस

जानकारी के मुताबिक, पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे. ये डेटा जर्मन न्यूजपेपर Süddeutsche Zeitung (SZ) ने Panama Papers नाम से 3 अप्रैल 2016 को रिलीज किया था. इसमें भारत समेत 200 देशों के राजनेता, बिजनेसमैन, सिलेब्रिटी के नाम शामिल थे, जिनपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे. इसमें 1977 से 2015 के अंत तक की जानकारी दी गई थी.

दो बार पहले भी गया था नोटिस

बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन को दो बार पहले भी बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी. ये गुजारिश पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष की गई थी. ईडी ने ऐश्वर्या को फेमा के मामले में समन किया था. यह समन नवंबर में 9 तारीख को ‘प्रतीक्षा’ यानी बच्चन परिवार के आवास पर भेजा गया था. 15 दिन में इसका जवाब मांगा गया था. ऐश्वर्या ने ईमेल के जरिए ईडी को जवाब दिया. मामले की जांच कर रही SIT में ईडी, इनकम टैक्स और दूसरी एजेंसी शामिल हैं.

ALSO READ : BB 15: KISS कंट्रोवर्सी में अभिजीत बिचकुले को सपोर्ट कर सलमान खान ने मोल ली आफत, ट्रोलर्स ने उड़ाई धज्जियां

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )