अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती हैदराबाद से गिरफ्तार, नूपूर शर्मा को दी थी ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी

सर तन से जुदा और बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाला अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती (Gauhar Chishti) गिरफ्तार कर लिया गया है। गौहर चिश्ती को हैदराबाद (Hyderabad) से गिरफ्तार किया गया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी।

अजमेर दरगाह का खादिम गौहर चिश्ती 17 जून को एक आपत्तिजनक वीडियो में कहते हुए नजर आ रहा था कि अगर कोई हमारे हुजूर की शान में गुस्ताखी करेगा तो हम इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुस्ताखे रसूल की एक ही सज़ा, सिर तन से जुदा सिर तन से जुदा।

Also Read: झांसी: छात्रा पर दोस्ती का दबाव बना रहा था दानिश खान, नहीं मानी तो ब्लेड से किया जानलेवा हमला, गले-चेहरे पर लगे 31 टांके

पुलिस ने बताया है कि गौहर चिश्ती के खिलाफ भड़काऊ भाषण को लेकर 25 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा था और 29 जून के बाद से वह राजस्थान के बाहर चला गया था। गौहर चिश्ती को लेकर खुलासा हुआ था कि साल 2020 में उसे सीआरपीएफ का वीडियो बनाने और जासूसी के शक में गिरफ्तार किया गया था।

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच में जुटी एनआईए ने अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को रडार पर लिया है। माना जाता है कि गौहर देश विरोधी गतिविधियों में पहले भी लिप्त रहा है। पहले सीआरपीएफ कैंप का वीडियो बनाने के कारण पुलिस ने इसे पकड़ा था। पुलिस ने उसे चेतावनी देते हुए छोड़ दिया था।

Also Read: गोंडा में लव जिहाद: दारोगा वसी खान ने ब्राह्मण बन युवती को फंसाया, शादी का झांसा देकर 3 साल तक शारीरिक शोषण, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात

अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने कहा, गौहर चिश्ती को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। उसने दरगाह के बाहर 17 जून को आपत्तिजनक नारे लगाए थे। बता दें कि गौहर चिश्ती के बारे में यह भी कहा जाता है कि उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों ने उससे मुलाकत भी की थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )