अजमेर की दरगाह के खादिम और हिस्ट्रीशीटर सलमान चिश्ती (Salman Chishti) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने मंगलवार की रात बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी करते हुए सिर कलम करने की धमकी दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। वीडियो में हिस्ट्रीशीटर कह रहा है कि जो भी नूपुर शर्मा की गर्दन लेकर आएगा, उसे वह अपना मकान सौंप देगा। पुलिस अब सलमान चिश्ती से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, अजमेर दरगाह थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर तीनों टीमों का गठन किया, जिन्होंने आरोपी सलमान चिश्ती के घर के साथ ही अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। इस बीच आरोपी सलमान चिश्ती को खादिम मोहल्ला स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, उपाधीक्षक संदीप सारस्वत थाना प्रभारी दलबीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व विशेष टीम के जवान भी उपस्थित थे।
हिस्ट्रीशीटर और अजमेर दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती किया गया गिरफ्तार,
नूपुर शर्मा को धमकी देने वाला वीडियो हुआ था वायरल pic.twitter.com/aYJYwSOZzn— Anuj Kumar Bajpai (@AnujBajpai_) July 6, 2022
सलमान चिश्ती ने खुद यह वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। करीब 2 मिनट 50 सेकेंड के इस वीडियो में चिश्ती अपनी धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वायरल वीडियो में सलमान चिश्ती नूपुर शर्मा को गोली मारने और जान से मारने की बात कह रहा है। वह कह रहा है कि जो भी नूपुर शर्मा की हत्या करेगा, वह उसे बतौर इनाम में पैसे और मकान देगा।
"जो नूपुर शर्मा का सिर काटकर लाएगा उसे मैं अपना घर दूंगा"
: सलमान चिश्ती, अजमेर दरगाह के खादिम
"मिलार्ड" इस जिहादी की धमकी पर भी टिपण्णी करने की हिम्मत दिखाए pic.twitter.com/O7CMt843Xe
— Shivam Dixit (@ShivamdixitInd) July 5, 2022
अजमेर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया यह वीडियो नशे में बनाने की बात सामने आ रही है। पता चला है कि सलमान चिश्ती अजमेर दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है जिस पर हत्या के साथ ही 13 से अधिक मामले चल रहे हैं और उनमें से एक पर ट्रायल जारी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )