गहलोत की पुलिस सलमान चिश्ती की बनी हमदर्द, DSP ने खादिम से कहा- बोलना नशे में दी धमकी, Video वायरल होने पर हुआ ट्रांसफर

बीजेपी प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का सिर कलम करने की धमकी देने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती (Khadim Salman Chishti) से हमदर्दी डीएसपी संदीप सारस्वत (DSP Sandeep Saraswat) को भारी पड़ गई है। सलमान चिश्ती को बचने के टिप्स देने का वीडियो वायरल होने के बाद डीएसपी को बुधवार की रात हटा दिया गया। अब उन्होंने एपीओ कर जयपुर भेज दिया गया है।

डीएसपी दे रहे थे बचने के टिप्स

दरअसल, सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, यह वीडियो गिरफ्तारी के दौरान का था। इसमें सलमा चिश्ती के साथ चल रहे पुलिसकर्मी की आवाज आ रही है कि ऐसा कौन सा नशा कर रखा था धमकी का वीडियो बनाते समय। इस दौरान डीएसपी संदीप सारस्वत सलमान चिश्ती के कंधे पर हाथ रखकर उसे बचने के टिप्स देते नजर आए। डीएसपी ने कहा कि तुम बोलना कि धमकी देते वक्त नशे में था।

वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने बुधवार को इस वीडियो को ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि कि राजस्थान सरकार की पुलिस एक अपराधी को समझा रही है ”बोल देना नशे में था” ताकि बच जाए। यह अशोक गहलोत की पुलिस है जो नूपुर शर्मा की गर्दन मांगने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को बचा रही है। हमे लगा अपराधी को सजा होगी।

डीएसपी ने मामले दी सफाई

उधर, ट्रांसफर के बाद डीएसपी संदीप सारस्वत ने सफाई देते हुए कहा कि आरोपी नशे का आदी है। जब उसे पकड़ा गया तो वह जोर-जोर से रोने लगा। मरने की धमकी देने लगा। ऐसे में उसे समझा-बुझाकर लाना पुलिस की जिम्मेदारी थी। थाने तक लाने के लिए उसे दिलासा देने के लिए ऐसा बोला गया।

Also Read: नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी देने वाला अजमेर दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तार, 2 हत्याओं के लग चुके हैं आरोप

आरोपी सलमान चिश्ती को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था। फिलहाल, वह दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। बता दें कि सलमान चिश्ती ने कहा था कि जो भी नूपुर शर्मा की गर्दन लेकर आएगा, उसे वह अपना मकान सौंप देगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।  सलमान चिश्ती अजमेर दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है जिस पर हत्या के साथ ही 13 से अधिक मामले चल रहे हैं और उनमें से एक पर ट्रायल जारी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )