समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने पर खेती, घरेलू इस्तेमाल और उद्योगों के लिए सस्ती दरों पर बिजली (Cheap Electricity) उपलब्ध कराएंगे। सपा चीफ ने ट्वीटर पर इसका ऐलान किया तो यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा सरकार के दौरान सिर्फ पांच जिलों को ही बिजली दी गई।
दरअसल, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सपा सरकार में एटा व अन्य जिलों में प्रस्तावित बिजली के कारखाने अगर बन गए होते तो आज यूपी के लोगों को देश की सबसे महंगी बिजली नहीं खरीदनी पड़ती। सपा की सरकार बनने पर खेती, घरेलू बिजली, उद्योग व कारोबार को उम्मीद से ज्यादा राहत देंगे। सभी को नियमित और सस्ती दरों पर बिजली देने का संकल्प हम दोहराते हैं।
सपा सरकार में एटा व अन्य ज़िलों में प्रस्तावित बिजली के कारख़ाने अगर बन गये होते तो आज उप्र के लोगों को देश की सबसे महंगी बिजली नहीं खरीदनी पड़ती।
सपा सरकार आने पर खेती, घरेलू बिजली, उद्योग व कारोबार को उम्मीद से ज़्यादा राहत और नियमित सस्ती बिजली देने का संकल्प हम दोहराते हैं। pic.twitter.com/CzRRmpExTD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 24, 2021
सपा चीफ के इस ऐलान पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि महंगी बिजली का आरोप लगा रही सपा ने अपनी पांच साल की सरकार के दौरान बिजली दरों में 60.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। उन्होंने सिर्फ पांच जिलों को बिजली दी।
महंगी बिजली का आरोप लगा रही सपा ने अपने 5 सालों में बिजली दरों में 60.71% की बढ़ोतरी की और सिर्फ 5 जिलों को बिजली दी। श्री @myogiadityanath सरकार में 3 सालों से बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, बगैर भेदभाव 75 जिलों को समान बिजली व गांवों को 54% ज्यादा बिजली मिली। @BJP4India
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) December 24, 2021
Also Read: UP के किसानों को नए साल में मिलने जा रहा बड़ा तोहफा, जानिए क्या है योगी सरकार का प्लान
उर्जी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में तीन साल से बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, बगैर भेदभाव के सभी 75 जिलों को एक समान बिजली दी जा रही है। गांव में भी 54 प्रतिशत से ज्यादा बिजली मिल रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )