अखिलेश का योगी पर तंज, कहा-‘सीता का हरण करने वाला भी भगवा पहनकर आया था’

कन्नौज में एक सभा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘कठमुल्ला’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। अखिलेश यादव ने कहा, “सीता का हरण करने वाला भी भगवा पहन कर आया था,” यह टिप्पणी उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा विपक्ष पर की गई आलोचना के संदर्भ में की।

महाकुंभ में भगदड़ पर अखिलेश का आरोप

अखिलेश यादव ने महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना का भी मुद्दा उठाया, जिसमें कई लोगों की जान गई थी। उन्होंने सरकार पर मृतकों की संख्या छुपाने और आयोजन में कुप्रबंधन का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि सरकार ने सही आंकड़े नहीं दिए और शाही स्नान की परंपरा को तोड़ा।

Also Read -‘ये देश को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं…’, विधानसभा में योगी बोले- समाजवादी पार्टी को एक्सपोज करना चाहिए

सपा पर झूठ फैलाने का आरोप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के आरोपों का जोरदार विरोध करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी झूठ फैला रही है और महाकुंभ के आयोजन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने विपक्ष पर सनातन धर्म और प्रयागराज के ऐतिहासिक आयोजन पर सवाल उठाने का आरोप लगाया।

हेमा मालिनी ने विपक्ष के आरोपों को नकारा

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने भी अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाकुंभ का आयोजन बहुत अच्छे तरीके से प्रबंधित था और विपक्ष इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है।

Also Read – ‘जैसे कंस श्रीकृष्ण से डरता था, वैसे ही कुछ लोग अखिलेश यादव से डरते हैं…’, सीएम योगी को लेकर ये क्या बोल गए नेता प्रतिपक्ष

अखिलेश यादव का आरोप

अखिलेश यादव ने महाकुंभ के आयोजन में सरकार पर भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने धार्मिक आयोजनों में राजनीति की है और महाकुंभ जैसे आयोजनों का दुरुपयोग किया है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.