समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilsh Yadav) ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान बड़ा बयान देते हुए मीडिया को चौंका दिया है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में सपा कार्यकर्ताओं से दैनिक जागरण अखबार (Dainik Jagran News Paper) को पढ़ना बंद करने को कहा है। खरीदना बंद कर दें। उनका जितना कारोबार है, उससे खुद को जोड़े नहीं, दूर कर लें। इसके साथ ही उन्होंने न्यूज 24 (News 24) पर भी पार्टी से किसी को भी जाने से मना कर दिया है।
दैनिक जागरण ने गलत तरीके से छापी थी अखिलेश की फोटो
अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की दैनिक जागरण अखबार से नाराजगी 2020 में भी देखने को मिली थी। जब दैनिक जागरण ने लखनऊ की एक शराब से जुड़ी खबर में सपा चीफ की फोटो लगा दी थी, जबकि अखिलेश का उस खबर से दूर-दूर तक कोई लेना देना ही नहीं था।
दैनिक जागरण अखबार के गोरखपुर संस्करण में राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय सांसद श्री अखिलेश यादव जी की तस्वीर गलत तरीके से छापने पर माफी मांगे समूह। दोषी पर हो कार्रवाई। नहीं तो होगी वैधानिक कार्रवाई एवं बहिष्कार। घोर निंदनीय! @JagranNews pic.twitter.com/C7CFr3dRl5
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 24, 2020
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस खबर का खंडन करते हुए लिखा था कि दैनिक जागरण अखबार के गोरखपुर संस्करण में राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर गलत तरीके से छापने पर समूह माफी मांगे और दोषी पर कार्रवाई हो। नहीं तो वैधानिक कार्रवाई और बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने दैनिक जागरण अखबर की प्रतियां जलाकर इसका विरोध भी किया था।
#Watch । ‘दैनिक जागरण और न्यूज 24 का बहिष्कार करें सपा कार्यकर्ता…’ मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव@yadavakhilesh । @samajwadiparty । @juhiesingh । @anuragspparty । @mediacellsp । #AkhileshYadav । #DainikJagran । #News24 pic.twitter.com/C0lBOlYhX5
— Breaking Tube News (@breakingtube1) April 7, 2025
अखिलेश ने न्यूज 24 का दिखाया वीडियो
वहीं, न्यूज 24 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वो थोड़ा कांग्रेस से लगाव रखता है, आज से न्यूज 24 पर कोई नहीं जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने न्यूज 24 का एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें एंकर मानक गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का इंटरव्यू कर रहे हैं। इस दौरान मानक गुप्ता कहते हैं कि मैं कुछ राजनीतिक लोगों के नाम लूंगा। इनके नाम सुनते ही आपके दिमाग में क्या आता है वो बताइएगा। मानक गुप्ता अरविंद केजरीवाल का नाम लेते हैं तो रेखा गुप्ता कहती हैं झूठा।
दूसरा नाम होता है आतीशी का, जिनके बारे में रेखा गुप्ता कहती हैं बेवकूफ, भगवंत मान के बारे में वह कुछ नहीं कहतीं। राहुल गांधी को वह लीडर नहीं मानती। इस दौरान कई नाम लिए जाते हैं लेकिन जब अखिलेश यादव का नाम आता है तो रेखा गुप्ता टोंटी चोर कह देती हैं। यह वीडियो दिखाने के बाद अखिलेश यादव कहते हैं कि बाकी आप समझ लो हमें कुछ नहीं कहना अब। 2027 में यूपी में विधानसभा चुनाव होना है। वहीं, राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इस बीच अखिलेश यादव ने दो मीडिया संस्थानों की साख पर सवाल उठा दिया है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.