UP: अखिलेश-डिंपल ने डायल 112 की महिला कर्मचारियों को घर बुलाकर मनाई दिवाली, खत्म कराया धरना, कहा- सदन में उठाएंगे आवाज

उत्तर प्रदेश में सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर धरना दे रहीं डायल-112 की महिला कर्मचारियों को रविवार की रात सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी सांसद पत्नी (Dimple Yadav) ने अपने घर बुलाया और उनके साथ दीवाली मनाई। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने महिला कर्मचारियों से सदन में उनकी आवाज उठाने का वादा किया, जिसके बाद कर्मचारियों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया।

एफआईआर का विरोध करेंगे अखिलेश

सपा प्रमुख ने कहा कि वह एफआईआर का भी विरोध करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि संवेदना समाजवादी मूल्यों की भावनात्मक कोख होती है। रविवार को डायल 112 कर्मियों के धरने का सातवां दिन था। बता दें कि अखिलेश यादव ने महिला कर्मचारियों को बुलाने के लिए सपा नेत्री पूजा शुक्ला से कहा था। इसके पहले पूजा दिन में महिला कर्मचारियों से मिलने धरनास्थल पहुंची थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया था।

इस दौरान आलमबाग इंस्पेक्टर शिव शंकर महादेवन के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन, शर्मिला महाजन और मुन्नी पाल, अनीता श्रीवास्तव समेत 2 दर्जन महिला कार्यकर्ता भी मिठाई लेकर वहां पहुंचे थे। सपा नेताओं ने पुलिस को भरोसा दिया कि वे सिर्फ महिला कर्मियों को मिठाई खिलाएंगे और दिवाली की शुभकामनाएं देंगे। काफी मान-मनौव्वल के बाद पुलिस ने ईको गार्डन के गेट पर महिला कर्मियों को बुलाया। पूजा शुक्ला ने उन्हें नम आंखों से हाथ उठाकर दिवाली की बधाई दी।

Also Read: दीपपर्व पर तारणहार की अगवानी को वनटांगिया गांव बेकरार, योगी लगातार 15वीं बार वनटांगियों के बीच मनाएंगे दीवाली

धरनास्थल पर मिठाई भेजकर कहा था कि हक की लड़ाई में बेटी हम बाहर ही बैठे हैं, जब तक न्याय नहीं मिलेगा, पूजा कहीं नहीं जाएगी। इसके बाद पूजा ईको गार्डन गेट के सामने बने पार्क में महिला कार्यकर्ता के साथ बैठ गईं थी। शर्मिला महाजन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि बेटियों को ईको गार्डन में कैद रखा गया है। वे लक्ष्मी पूजन कैसे करेंगे। इसके बाद रात में अखिलेश-डिंपल ने महिला कर्मियों को पूजा शुक्ला के जरिए घर बुलाकर दीवाली मनाई।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )