नामांकन से पहले अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनीं तो महज 10 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। जिसके चलते अभी प्रत्याशी फील्ड पर उतर कर लोगों से बातचीत कर रहे हैं। इसी क्रम में अब नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी करहल सीट के लिए नामांकन करेंगे। जिसके पहले समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके एक बड़ा ऐलान किया है। ट्वीट करते हुए कहा कि यदि राज्य में अखिलेश यादव की सरकार बनती है तो समाजवादी कैंटीन की व्यवस्था की जाएगी और गरीबों को इसमें 10 रुपए रुपए में खाना दिया जाएगा।

ट्वीट करके दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दी गई जानकारी में कहा गया है कि सपा सरकार बनने पर गरीब श्रमिकों, मजदूरों को समाजवादी कैंटीन में 10 रुपए में थाली मिलेगी। ट्वीट में कहा गया है, सपा सरकार बनने पर गरीब श्रमिकों, मजदूरों को मिलेगी समाजवादी कैंटीन में ₹ 10 में थाली। भूख की समस्या का समाधान होगा
उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा। #UttarPradeshElections
#बाईस_में_बाइसिकल”

अभी तक किए ये ऐलान

बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव कह चुके हैं कि बीजेपी की ओर से घोषणा पत्र जारी किए जाने के बाद वह अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। पर, अभी तक सोशल मीडिया पर अपनी सभाओं में वो समाजवादी पार्टी 300 यूनिट तक घरेलू मुफ्त बिजली, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, गन्ना किसानों को 15 दिन के भीतर भुगतान, आईटी सेक्टर में 22 लाख नौकरियों का वादा कर चुकी है।

Also Read: डबल इंजन सरकार में माफिया, अपराधी के लिए कोई जगह नहीं, यहां पर सुरक्षा सबको, सम्मान सबको, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं: योगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )