समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर महाकुंभ को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन पौराणिक है, जिसे सम्राट हर्षवर्धन ने शुरू किया था, लेकिन बीजेपी ने इसे अपना बनाने का प्रयास किया है। उनका कहना था कि बीजेपी सोचती है कि सभी काम वही कर रही है, जबकि इतने बड़े आयोजन में खाने का पर्याप्त इंतजाम नहीं है।
बीजेपी नेताओं पर कमीशनखोरी का आरोप
अखिलेश यादव ने बीजेपी नेताओं पर महाकुंभ में कमीशनखोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कमीशन पर कमीशन ले रहे हैं और कुंभ के नाम पर नया प्रचार फैलाया गया है, जिससे यह संदेश दिया जा रहा है कि पहले कभी कुंभ नहीं हुआ था और यह बीजेपी के आने के बाद ही संभव हुआ है।
महाकुंभ पर सरकार की असफलता पर कटाक्ष
अखिलेश यादव ने कहा कि जब सरकार ने दावा किया था कि वह 100 करोड़ लोगों के लिए इंतजाम करेगी, तो उसी दिन सबसे बड़े स्नान के दौरान सरकार की पोल खुल गई। उन्होंने इसे ‘डबल इंजन की नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार’ बताया। अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में हुई घटना के बाद सरकार की नाकामी साफ हो गई है।
Also Read -दिल्ली चुनाव परिणामों से निराश न हों, आंबेडकरवादी संघर्ष जारी रखें: मायावती
पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल
सपा प्रमुख ने कहा कि पत्रकारों को अस्पताल में जाने से रोका गया और पहले दिन की भगदड़ में उन्हें घटनास्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कुंभ के आयोजन में सरकार यह भी नहीं बता पा रही कि कितने लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
अमेरिका से निर्वासित प्रवासियों पर तीखा हमला
अखिलेश यादव ने अमेरिका से निर्वासित भारतीय प्रवासियों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने इन्हें अमृत काल के नाम पर अमृतसर भेजने का काम किया, जबकि उन्हें हथकड़ी पहनाकर और मुंह पर काला कपड़ा बांधकर वापस भेजा गया।