उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन (UP Power Corporation, UPPCL) में पीएफ घोटाले (PF Scam) को लेकर मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सराकर पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार में बिजली कर्मचारियों के पीएफ का एक भी पैस डीएचएफएल (DHFL) में जमा नहीं हुआ. जो भी पैसा गया भाजपा सरकार मेंं गया. सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कमजोर हैं जो चाहकर भी ऊर्जा मंत्री को नहीं हटाए पा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार सच्चाई को छुपाना चाहती है. बिजली विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग में जो कर्मचारी अपना समय लगाकर और मेहनत कर इस विभाग को खड़ा किया. उसमें इतना बड़ा घोटाला हुआ है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि एफआईआर की कॉपी नहीं दिखाया जा रही है. एफआईआर की कॉपी में लिखा है कि कब पैसा ट्रांसफर हुआ. समाजवादी पार्टी ओर मैं खुद कह रहा हूं कि मेरी सरकार में एक भी पैसा डीएचएफएल में जमा नहीं हुआ. इसके लिए सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री और उनकी सरकार जिम्मेदार हैं.
सपा प्रमुख ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की. अखिलेश यादव ने कहा कि हम मांग करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट या हाई के जज की निगरानी में इस मामले की जांच की जाए. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार घबराई हुई है. सच्चाई छिपा रही है. बिजली विभाग में हुए घोटाले के लिए योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार हैं. समाजवादी पार्टी सिटिंग जज से जांच कराने की मांग करती है. मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन अफसरों पर आरोप हैं वो अभी सीट पर बैठे हुए हैं. बैठे हुए हैं.
बैठे हुए हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )