समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। सपा चीफ ने कहा कि भाजपा अफवाह फैलानी वाली पार्टी है। इसी रणनीति के तहत वह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है। उसके पास विकास का कोई विजन नहीं है।
कार्यकर्ताओं को भाजपा से सावधान रहने की सलाह
दरअसल, अखिलेश यादव पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को भाजपा से सावधान रहने की सलाह भी दी। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा की वोट न देने वालों से बदला लेने की तैयारी है। वह लोगों से भेदभाव करती है और वादे पूरे नहीं किए।
Also Read: OPINION: हिंदू आस्था पर आक्रामक राहुल गाँधी
वहीं, सपा प्रमुख ने कहा कि गाजीपुर से गोरखपुर समेत दर्जनों जिलों में जलभराव है। नेपाल के सीमावर्ती जिलों में बाढ़ से जनजीवन त्रस्त है। समय रहते बाढ़ और जलभराव रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए।
एक्स पर पोस्ट कर कहा- प्री-बजट का दिखावा भी एक छलावा
यही नहीं, उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि प्री-बजट का दिखावा भी एक छलावा है। जहाँ मनमानी होती है वहाँ सलाह-मशवरे का नाटक करना जनता को ठगना है। सरकार में अधिकतर मंत्रालय ‘मन-त्रालय’ बनकर रह गये हैं। जब मंत्री ही नहीं बदले हैं तो बजट में बदलाव कैसे आएगा। आर्थिक बदहाली का ये दौर यूं ही जनता को परेशानी और महंगाई के दलदल में धकेलता रहेगा।
Also Read: OPINION: संसद में कांग्रेस का हिंदू व संविधान विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ
भाजपा सरकार की नोटबंदी, जीएसटी, आम जनता पर ज़्यादा टैक्स और अमीर कंपनियों पर कम टैक्स की घातक आर्थिक नीतियों की वजह से देश में असंगठित-अनौपचारिक काम-धंधों की 63 लाख इकाइयाँ बंद हो गयी हैं। इससे बेरोज़गारी भी रिकार्ड स्तर पर पहुँच गयी है। ऐसे हालातों में जब 10 दिन बाद बजट पेश होना है, सरकार क्या तो किसी का सुझाव लेगी और क्या पहले से तैयार बजट में कोई बदलाव करेगी। कोविड जैसी त्रासदी के बाद जो आर्थिक हालात पैदा हुए हैं, उनमें भी सुधार न होना भाजपा सरकार की आर्थिक बदइंतज़ामी की ही नाकामी है।
भाजपा सरकार का बजट सुझाव पर नहीं कुछ लोगों के निर्देश पर बनता है। आर्थिक नीतियों के मामले में भाजपा सरकार की भूमिका टाइपिस्ट से अधिक नहीं रही है। सरकार का बस स्टेनो बनकर रह जाना अच्छा नहीं। जनता को राहत देते हुए देश का विकास ही बजट का उद्देश्य होना चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)