आत्मनिर्भर UP रोजगार अभियान पर अखिलेश का तंज, जनता को पकड़ाया नाममात्र के अस्थायी रोज़गार का झुनझुना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियात की शुरुआत की। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसके तहत प्रवासी मजदूरों और अन्य को 125 दिनों का रोजगार दिया जाएगा। राज्य के कुल सवा करोड़ लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इस योजना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने यूपी सरकार पर तंज कसा है।


अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने ट्वीट कर कहा कि मनरेगा में जनता को नाममात्र के अस्थायी रोज़गार का झुनझुना देने की जगह उप्र के मुख्यमंत्री ये बताएं कि तथाकथित ‘इंवेस्टर मीट्स’ और ‘डिफ़ेंस एक्सपो’ के बाद हुए कितने करार सच में बैंकों के सहयोग से ज़मीन पर उतरे हैं व उनसे कितनों को सच्चा रोज़गार मिला है।


Also Read: लखनऊ: विधानसभा के सामने सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का कर रहे थे विरोध


जानकारी के अनुसार, आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार योजना पीएम मोदी द्वारा 20 जून को देश के 6 राज्यों और 116 जिलों में शुरू की गई गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमें नहीं पता कि इस बीमारी से कब मुक्ति मिलेगी, इसकी अभी सिर्फ एक ही दवा है और वो है दो गज की दूरी।


Also Read: गोरखपुर: BJP सांसद कमलेश पासवान समेत 50 के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज, ये है मामला


प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने इस बीच गरीब कल्याण रोजगार अभियान शुरू किया है, इसी के तहत यूपी आत्मनिर्भर अभियान चल रहा है। पीएम बोले कि योगी जी ने आपदा को अवसर में बदला है, इससे लोगों को काफी लाभ होगा। पीएम ने कहा कि संकट के वक्त जो साहस दिखाता है, उसे ही सफलता मिलती है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )