समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भदोही में बीजेपी और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। रविवार को पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविंदाश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में सपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भदोही सांसद विनोद बिंद के कार्यालय में हुए ‘मटन विवाद’ पर चुटकी ली।
क्या कहा अखिलेश ने?
अखिलेश ने मजाकिया अंदाज में कहा, “युद्ध तो कई तरह के हुए हैं, लेकिन मटन युद्ध पहली बार देखा।” भदोही सांसद के कार्यालय में बोटी की जगह तरी (ग्रेवी) देने को लेकर हुए बवाल का जिक्र करते हुए उन्होंने यह बयान दिया।
"अधिकारी और कर्मचारी मन ही मन जानते हैं कि अब भारतीय जनता पार्टी बच नहीं पाएगी। मुझे तो पता नहीं था यहां मटन युद्ध भी हुआ है, यह इतिहास में दर्ज हो गया।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, मझवां विधानसभा pic.twitter.com/YGBMetKunf
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 17, 2024
अखिलेश ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि अधिकारी बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ‘आईएएस और पीसीएस अधिकारियों को अगर वोट दिलवाने का इतना शौक है तो वे कुर्ता-पायजामा पहनकर लाल टोपी लगाएं और हमारे साथ आ जाएं।’
चुनाव टालने का आरोप
उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को प्रस्तावित चुनाव को बीजेपी ने हार के डर से 20 नवंबर तक टलवा दिया। उन्होंने जनता से अपील की कि जो चुनाव टालते हैं, जनता इस बार उन्हें टाल दे। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के एजेंडे में युवाओं के लिए नौकरियां शामिल नहीं हैं। परीक्षा के प्रश्न पत्रों में गलत सवाल छापे जा रहे हैं, जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
Also Read: UP: अखिलेश बोले- योगी के नारे से BJP के लोग कर रहे किनारा, डबल इंजन आपस में टकरा रहे
डबल इंजन सरकार पर चुटकी
उन्होंने डबल इंजन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘दिल्ली और लखनऊ के इंजन अब टकरा रहे हैं। बीजेपी में ही खींचतान हो रही है।’ उन्होंने दावा किया कि मझवां में मुख्यमंत्री और मंत्री इसलिए तैनात किए गए हैं क्योंकि उन्हें अपनी हार का अंदाजा हो चुका है।
सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। पहले पुलिस चोरों और बदमाशों को पकड़ती थी, अब पुलिस ही पुलिस को पकड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बनारस, बलिया, और गाजीपुर में पुलिस के अधिकारी भ्रष्टाचार में रंगे हाथ पकड़े गए हैं।
महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल
अखिलेश ने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस सरकार में बहन-बेटियों ने अत्यधिक यातना सही है। लखनऊ में आत्मदाह करने की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला। अखिलेश यादव ने अपने भाषण में भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए आगामी चुनावों में सपा को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब ढलान पर है और सपा का पीडीए चढ़ान पर।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )