Lucknow: लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पीडीए से जुड़े नेता अनीश मंसूरी समेत कई नए चेहरों का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने पसमांदा समाज के योगदान का आभार जताते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का वादा किया।
बुनकरों की बदहाली
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुनकर समाज की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि बिचौलियों के चलते बुनकरों की आमदनी प्रभावित हो रही है। उन्हें न तो पूंजी मिल रही है, न ही बाजार की सही जानकारी। आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षण की कमी से वे लगातार पिछड़ते जा रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि समाजवादी पार्टी इसे आगामी घोषणापत्र में शामिल करेगी।
विमान हादसे पर सरकार को घेरा
हालिया अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद भी कोई जिम्मेदारी नहीं ली गई। उन्होंने दावा किया कि निजीकरण के चलते हादसों में वृद्धि हुई है और सरकार अब जवाबदेही से भाग रही है।
शिक्षा और स्वास्थ्य की बदतर स्थिति पर हमला
सपा प्रमुख ने यूपी की प्राथमिक शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों का स्तर गिर रहा है और गरीब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। साथ ही इंटर कॉलेजों की जमीनों पर सत्ताधारी नेताओं की नजर होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने खराब सरकारी टैबलेट्स और छात्रों द्वारा उन्हें बेचने की खबरों का भी जिक्र किया।
अफसरशाही बेलगाम, कानून व्यवस्था चरमराई: अखिलेश
कानपुर, कौशांबी और बदायूं जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम न्याय में बाधा डाल रहे हैं, एमएलसी को पीटा जा रहा है और विपक्षी नेताओं को मिलने तक नहीं दिया जा रहा।
अखिलेश यादव का भाजपा पर आरोप
अखिलेश यादव ने दोहराया कि समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना के पक्ष में है और आगामी पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह AI और तकनीक का गलत इस्तेमाल कर बूथ स्तर पर धांधली कर रही है।
योग दिवस पर कटाक्ष, नदियों की सफाई पर सरकार को घेरा
भाजपा के योग दिवस आयोजनों पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार योग का सीधा प्रसारण न करे, कहीं गलती से कोई गलत योग न हो जाए। इसके साथ ही उन्होंने गंगा, यमुना और हिंडन नदियों की साफ-सफाई में सरकार की विफलता की ओर ध्यान दिलाया।
मीडिया में दुष्प्रचार का आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा और आरएसएस से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप समाजवादी पार्टी के खिलाफ झूठ फैलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की कोशिश करती है, लेकिन उसे जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है।
‘इंडिया गठबंधन’ के जरिए चुनावी रण में उतरने की घोषणा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में अखिलेश यादव ने साफ किया कि समाजवादी पार्टी आगामी चुनावों में ‘इंडिया गठबंधन’ के साथ मिलकर जनता के मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी।