आगरा पहुंचे CM योगी से अखिलेश ने कर दी मांग, बोले-जब आ ही रहे हैं तो दस सूत्रीय होमवर्क को भी पूरा करते जाएं

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आगरा (Agra) दौरे को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जब मुख्यमंत्री जी आगरा आ ही रहे हैं तो अपने कार्यकाल में लंबे समय से उपेक्षिते पड़े आगरा के दस सूत्रीय होमवर्क को भी पूरा करते जाएं।

यूनिकॉर्न कंपनीज के कॉल्वेव में पहुंचे योगी

दरअसल, दुनिया में अपने नवाचार से डिजिटल अर्थव्यवस्था में लोहा मनवा चुके 100 यूनिकॉर्न रविवार को आगरा जुटे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कॉन्फ्रेंस होगी। सीएम योगी यूनिकॉर्न कंपनीज के कॉल्वेव में पहुंच चुके हैं और अपना संबोधन दे रहे हैं। इस बीच अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर आगरा के लिए 10 मांगे रख दी हैं।

Also Read: ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक के बीच हाई वोल्टेज मैच आज, UP में फैंस ने हवन-पूजन कर मांगी टीम इंडिया की जीत

ये हैं वो दस सूत्रीय होमवर्क

1. आगरावासियों के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था का काम (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सही में स्वच्छ एवं पीने योग्य होने का सच्चा प्रमाणपत्र प्राप्त पेय जल; न कि अपने लोगों से प्रमाणित पेय जल)
2. यमुना जी की सफ़ाई का काम
3. आगरा के पर्यटन को ट्रिलियन डॉलर की टूरिज़्म इकोनॉमी का हिस्सा मानते हुए वर्ल्ड क्लास सिटी की फ़ेसिलिटी और एमिनिटीज़ सुनिश्चित करने का काम
4. ताजमहल के आसपास ताजगंज के विकास का काम
5. मुगल म्यूजियम का नाम बदलने के बाद भी अधूरे पड़े काम को पूरा करने का काम
6. आगरा रिंग रोड को पूरा करने का काम
7. आगरा की जनता के लिए ‘ट्रैफ़िक फ़्री’ आवागमन की सुविधा का काम
8. आगरा में प्रदूषण के नियंत्रण का काम
9. आगरा में चर्म उद्योग के पुनर्वास के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का काम
10. आगरा और आसपास के आलू किसानों को मेहनत का सही दाम दिलवाने का और आलू उत्पादों को वैश्विक मांग से जोड़ने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम…

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.