Bahraich Encounter: हाल ही में बहराइच में हुई हिंसा और राम गोपाल मिश्रा की हत्या के मामले में यूपी पुलिस का एक्शन जारी है। गुरुवार को पुलिस ने हिंसा और हत्या के आरोपियों में से 5 को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया, जिनमें अब्दुल हमीद और उसके तीन बेटे शामिल हैं। इस एनकाउंटर में दो आरोपी घायल भी हुए हैं। इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए इसे प्रशासनिक विफलता करार दिया। उन्होंने कहा, “सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है। अगर एनकाउंटर से कानून-व्यवस्था में सुधार होता, तो यूपी अधिकांश राज्यों से आगे होता।” अखिलेश ने यह भी कहा कि एनकाउंटर और हाफ एनकाउंटर केवल डराने के लिए हैं।
उन्होंने आगे कहा, “अगर बहराइच में जुलूस के लिए अनुमति ली गई थी, तो इसे शांतिपूर्ण ढंग से क्यों नहीं निकाला गया? यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। हम पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें न्याय मिले।” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर काम कर रही है और यह घटना योजनाबद्ध थी।
Also Read: बहराइच हिंसा के 2 आरोपियों का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, 5 अन्य गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )