अखिलेश का मायावती को जवाब- तो अब हम भी उपचुनावों में उतारेंगे अपने उम्मीदवार, रास्ते अलग-अलग तो सबको बधाई

सपा-बसपा गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी गठबंधन पर अपने पत्ते खोल दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन खत्म हो गया है तो हम भी विधानसभा उपचुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेंगे.


अखिलेश यादव ने कहा, गठबंधन टूटा है या जो गठबंधन पर जो भी कहा गया है उस पर सोच समझ कर विचार करेंगे. समाजवादी पार्टी भी उपचुनाव के लिए तैयार है. सपा अकेली लड़ेगी उस पर हम विचार करेंगे”.


बता दे कि मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यादवों ने महागठबंधन को वोट नहीं किया है, इसलिए वो सियासी मजबूरियों की वजह से फिलहाल गठबंधन को अस्थाई तौर पर विराम दे रही हैं. इसके साथ ही मायावती ने एलान किया कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में होगी. हालांकि, मायावती ने ये जरूर साफ किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और डिंपल यादव की तरफ से उन्हें बहुत सम्मान मिला, इसलिए अब परिवार से निजी रिश्ते कभी नहीं टूटेंगे.


बीएसपी के अकेले चुनाव लड़ने पर मायावती ने कहा, “वर्तमान हालत में अब हमने उपचुनाव अकेले ही लड़ने का फैसला किया है. ये फैसला फ़िलहाल के लिए है. अगर अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं को सुधार लेते हैं तो गठबंधन बना रहेगा, नहीं तो अलग ही चलेंगे. यादवों ने गठबंधन को वोट नहीं किया, अगर किया होता तो समाजवादी पार्टी के बड़े नेता चुनाव नहीं हारते.”


Also Read: मायावती पर मुलायम की छोटी बहू का निशाना, बोलीं- जो सम्मान पचाना नहीं जानता वो अपमान भी नहीं पचा पाता


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )