समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर लखनऊ के राधारानी मंदिर पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दे दिया। सपा चीफ ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के बीजेपी का आभार जताने और फिर गेस्ट हाउस कांड पर टिप्पणी करने के पीछे भाजपा की ही चाल है।
हम चाहते हैं पीडीए परिवार का सम्मान
सपा प्रमुख ने कहा कि जहां तक राजनीतिक रास्ते और सिद्धांत का सवाल है तो हम सब वो लोग हैं जो पीडीए परिवार का सम्मान चाहते हैं। उन्हें (मायावती) सम्मान मिले। राजनीतिक तौर पर भी, समाज में भी।
“आभार” के लिए धन्यवाद!
सच तो ये है कि ये आभार उन लोगों का है जो पिछले दो दिनों से अपने मान-सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरकर अपना सक्रिय विरोध दर्शा रहे हैं। इस विरोध का मूल कारण है, भाजपा के एक विधायक द्वारा शोषित-वंचित समाज की एक सम्मानित भूतपूर्व महिला मुख्यमंत्री जी का…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 26, 2024
उन्होंने कहा कि पीडीए परिवार से जुड़ी राजनीतिक पार्टियों के नेता को समाज में इस तरह के अपमान का सामना करना पड़ात है। मायावती के लिए बीजेपी विधायक ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया, वह सही नहीं है। पीडीए परिवार के लोग हजारों सालों से ऐसा व्यवहार देखते आ रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर पीडीए परिवार के सदस्यों का अपमान हुआ तो सपा उसके खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। बसपा सुप्रीमो के बयान के पीछे भाजपा की चाल है। भाजपा कहीं भी किसी के साथ किसी को आने नहीं देना चाहती है। भाजपा के लोग पीडीए परिवार के लोगों का दिल और मन से सम्मान नहीं करते।
मायावती ने आभार के बाद याद दिलाया था गेस्ट हाउस कांड
दरअसल, भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। वहीं, अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर भाजपा की निंदा की। इसके बाद मायावती ने पहले एक्स पर अखिलेश का आभार प्रकट किया, लेकिन कुछ देर बाद ही मायावती ने गेस्ट हाउस कांड की याद ताजा करते हुए सपा और कांग्रेस दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- चुनाव में जनता समाजवादी पार्टी के साथ है, जनता संग है तो वह संघ क्या करेगा जो चुपके-चुपके रणनीति बना रहा है। भाजपा जल्द ही यू-टर्न वाली पार्टी बनेगी। भाजपा पहले जातीय जनगणना कराने के मुद्दे पर फिर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने पर यू-टर्न लेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )