UP: हेलमेट लगाकर ड्राइवर ने चलाई बस, फोटो शेयर करके अखिलेश यादव ने कसा तंज

सोशल मीडिया पर आए दिन यूपी रोडवेज बसों के कई ऐसी फोटोज और वीडियो वायरल होते हैं, जिनके बाद परिवहन विभाग पर सवाल उठने लगते हैं। हाल ही में अखिलेश यादव ने भी एक ऐसी फोटो ट्वीट करते हुए विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। दरअसल,  फोटो में एक रोडवेज बस का ड्राइवर हेलमेट लगाकर बस चलता दिख रहा है। क्योंकि ड्राइवर के सामने का शीशा टूटा हुआ है। ऐसे में ड्राइवर ने हेलमेट पहनकर बस सड़क पर दौड़ा दी। बताया जा रहा है कि जिसने यह फोटो और वीडियो लिए हैं उसने बस का करीब डेढ़ किलोमीटर तक पीछा किया। फोटो वायरल होने के बाद लोग भी इस पर सवाल उठा रहे हैं।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बागपत-दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का है जिसे शनिवार को बनाया गया वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया। अखिलेश यादव ने बिना शीशे की जानलेवा बस को चलाने पर यूपी रोडवेज पर सवाल खड़े किये। बस लोनी डिपो की बतायी जा रही है। मौसम ख़राब होने की वजह से तेज बारिश और हवा की वजह से गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा था। जिस वजह से ड्राइवर ने हेलमेट पहन कर ही बस दौड़ा दी।

अखिलेश ने किया ट्वीट

अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, बिना शीशे की जानलेवा बस को चलाने की अनुमति किसने दी। उप्र परिवहन की इस बदहाली के लिए क्या बोलें। थैंक्यू का कोई विलोम होता है क्या?

Also Read: बचपन से ही मोमिन खातून को कबूल नहीं था इस्लाम धर्म, परिजनों से भी हिंदू धर्म अपनाने की कही थी बात, मीना बनने के बाद लगाने लगी थी सूरज के नाम का सिंदूर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )