आजमगढ़ में अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, बोले- चुनाव में जो हुआ उसपर चर्चा न हो, इसलिए रिलीज हुई ‘कश्मीर फाइल्स’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। आजमगढ़ (Azamgarh) पहुंचे सपा चीफ ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में क्या हुआ इसपर चर्चा न हो सके, इसीलिए द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म को रिलीज किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर फाइल्स फिल्म के टैक्स से जो पैसा इकट्ठा हो रहा है, उसके मुनाफे को कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर खर्च होना चाहिए। इसके लिए एक कमेटी का गठन होना चाहिए, जिसमें राजनीतिक लीडर न हों। इसमें केवल कश्मीरी पंडितों को ही शामिल किया जाए।

महंगाई और बेरोजगारी पर भी बीजेपी को घेरा

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। युवा नौकरी न मिलने से निराश हो गए हैं। पिछले पांच साल में एक भी भर्ती नहीं हुई। भाजपा ने पहले भी झूठ बोला और अब भी झूठ बोलने का कार्य कर रही है। उम्मीद है कि सरकार पिछली घोषणा पत्र व नए घोषणा पत्र पर काम करें। ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।

Also Read: RLD के प्रदेश अध्यक्ष पद से डॉ. मसदू अहमद का इस्तीफा, बोले- ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार अखिलेश खुद को मान बैठे थे CM

वहीं, चुनाव में बसपा के प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में बसपा क्या कर रही थी। डा. भीमराव अम्बेडकर का सपना क्या था कि संविधान बचे। अखिलेश यादव ने कहा कि यह सुनने में आ रहा है कि बसपा ने अंदर ही अंदर भाजपा से हाथ मिला लिया। सपा को अब अंबेडकरवादियों के साथ चलना होगा।

Also Read: ‘BJP को वोट दिया, योगी जी मुफ्त राशन दे रहे, तीन तलाक खत्म किया’.. सुनते ही भड़का शौहर, सपा को नहीं दिया वोट तो घर से निकाला

शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे

वहीं उन्होंने सीएम योगी शपथ ग्रहण समारोह में जाने के सवाल पर कहा कि वह कार्यक्रम में नहीं जाएंगे क्योंकि उन्हें बुलाया ही नहीं जाएगा। यदि बुलाएंगे तब भी वह नहीं जाएंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। यदि डीजल महंगा होगा तो सारी चीजें महंगी होंगी। पहले की तरह भाजपा इस बार झूठ न बोले। वहीं ईवीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह समय ईवीएम पर बहस का नही हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )