UP: महिला डिप्टी जेलर ने लगाई CM योगी से गुहार, अखिलेश बोले- ‘जीरो टॉलरेंस’ का राग अलापने वाले शिकायतकर्ता का ही तबादला कर दिया…

वाराणसी के चौकाघाट जिला जेल में तैनात डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया (Deputy Jailer Meena Kannaujiya) का तबादला नैनी जेल, प्रयागराज कर दिया गया है। डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह (Jail Superintendent Umesh Singh) पर भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने डीजी जेल को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, अब इस मामले को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार पर निशाना साधा है।

बंगले पर बुलाने का लगाया था आरोप

दरअसल, डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने आरोप लगाया था कि जिला जेल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। वहां नशे का सामान खुलेआम बिकता है और बंदियों से अवैध वसूली की जाती है। वहीं, इस मामले में उन्होंने जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया था।

Also Read: ‘जो बहुजन के हित में काम करेगा वही आगे बढ़ेगा…’, मायावती बोलीं- बसपा को कमजोर नहीं होने दूंगी

उन्होंने कहा कि वाराणसी जिला जेल अधीक्षक उमेश सिंह मुझे अपने बंगले पर बुलाता है। डेढ़ साल से इस राक्षस ने मेरा जीना दुश्वार कर रखा। गंदी भाषा बोलता। छींटाकशी करता। कपड़ों पर तो कभी जातिगत टिप्पणी करता। बोलता है कि रिटायर होकर चुनाव लड़ूंगा और जेल मंत्री बनूंगा। आज जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं-कल उनके साथ वैसा ही सलूक करूंगा। शिकायत के बाद डिप्टी जेलर का वीडियो और उनका शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके अगले ही दिन डिप्टी जेलर का तबादला कर दिया गया।

Image

‘जीरो टॉलरेंस वाली सरकार शिकायतकर्ता की ही तबादला कर देती है’

इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पेज पर डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘महिला डिप्टी जेलर के इस वीडियो के बाद ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ का राग अलापने वाली सरकार भ्रष्टाचारी अधीक्षक पर कार्रवाई करने के बजाय शिकायतकर्ता का ही तबादला कर देती है। कहीं ऐसा तो नहीं कि ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ के प्रभावक्षेत्र में लखनऊवालों की कुछ चलती ही न हो, इसलिए कुछ नहीं होगा?”

अजय राय ने शेयर किया तबादले का आदेश

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी इस मामले में प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने डिप्टी जेलर के तबादले का आदेश सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ‘महिला सशक्तीकरण की झूठी बातें करने वाली डबल इंजन की सरकार का कारनामा देखिए। डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने भ्रष्टाचार की शिकायत की, तो अधीक्षक पर कार्रवाई करने के बजाय शिकायतकर्ता महिला डिप्टी जेलर का ही तबादला कर दिया गया।’

Input- Abhay Tripathi

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं