अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज,बोले – कल तक कर रहे थे खिलाफत, आज उर्दू के शेरों से बटोर रहे वाहवाही

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। उनका कहना था कि योगी आदित्यनाथ जो पहले उर्दू भाषा के खिलाफ थे, अब उसी भाषा की शेरों के जरिए वाहवाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, “कल जो ख़िलाफ़त कर रहे थे, आज उर्दू के शेर पढ़कर वाह-वाही लूट रहे हैं।”

योगी आदित्यनाथ का उर्दू पर बयान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी पर हमला बोला था, जिसमें उन्होंने पार्टी पर बच्चों को मौलवी बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सपा के नेता अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भेजते हैं, लेकिन उर्दू को बढ़ावा देने की मांग करते हैं। इसके बाद उन्होंने अवधी, भोजपुरी, ब्रज और अंग्रेजी जैसी भाषाओं को विधानसभा में प्रस्तुत किया।

Also Read – ‘अखिलेश चुपचाप महाकुंभ में डुबकी लगा आए, विरोध करना तो इनकी मजबूरी है…’, विधानसभा में सपा को योगी ने जमकर धोया!

अखिलेश यादव का बंद प्राथमिक विद्यालयों पर हमला

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश में बंद पड़े प्राथमिक विद्यालयों की संख्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 11 लाख प्राथमिक विद्यालय बंद पड़े हुए हैं, और राज्य सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है और सरकार का इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं है।

सपा नेता का हिंदू-मुस्लिम एजेंडा पर आरोप

सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर उर्दू भाषा को हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा बना दिया। उन्होंने कहा, “विधानसभा में यह मुद्दा भाषा से जुड़ा था, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे हिंदू-मुस्लिम एजेंडे से जोड़ने की कोशिश की।” उनका यह भी कहना था कि उर्दू एक भाषा है, और इसे भ्रामक तरीके से एक धार्मिक विवाद में तब्दील किया गया है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.