समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां (Azam Khan) से मिलने रामपुर पहुंचेंगे। वह चार्टर प्लेन से बरेली के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां से कार द्वारा रामपुर (Rampur) जाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर बरेली और रामपुर दोनों जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं प्रशासन ने भी पूरी सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं।
गिले-शिकवे हो सकते है दूर
आजम खां की जेल से रिहाई के बाद यह पहली बार होगा जब अखिलेश यादव उनसे आमने-सामने मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात से दोनों नेताओं के बीच चल रही दूरी कम होगी और पार्टी में एकता का संदेश जाएगा। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव यह दिखाना चाहते हैं कि सपा संस्थापक सदस्यों में से एक आजम खां का पार्टी में पूरा सम्मान बरकरार है।
Also Read: ‘मुंह में राम, बगल में छुरी…’, मायावती का समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला
रिहाई के बाद पहली बड़ी मुलाकात
आजम खां की रिहाई के दिन कोई बड़ा सपा नेता उनसे मिलने नहीं गया था। उस समय उन्होंने व्यंग्य में कहा था कि ‘अगर मैं बड़ा नेता होता, तो मुझसे मिलने बड़े नेता आते।’ अब अखिलेश की यह यात्रा उस बयान का जवाब भी मानी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह मुलाकात सपा के अंदर के समीकरणों को मजबूत करने और अल्पसंख्यक वोट बैंक को साधने की कोशिश का हिस्सा है।
बरेली लाठीचार्ज मामले पर भी होगी चर्चा
सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव रामपुर जाने से पहले बरेली में हाल ही में हुए पुलिस लाठीचार्ज की घटना पर भी स्थानीय कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे। पार्टी नेतृत्व इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलने की रणनीति तैयार कर रहा है। प्रशासन ने अखिलेश के कार्यक्रम के मद्देनजर तीन मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे।
आजम खां का तंज
अखिलेश यादव के दौरे से पहले आजम खां ने व्यंग्यात्मक लहजे में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘सुना है अखिलेश यादव मुझसे मिलने आ रहे हैं, यह उनका बड़प्पन है कि वे एक मुर्गी और बकरी चोर से मिलने आ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि उन पर 104 मुकदमे चल रहे हैं, 21 साल की सजा और 34 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘अगर कोई मेरा घर खरीद ले तो उसी पैसे से मैं जुर्माना भर दूं।’ इसके साथ ही उन्होंने रामपुर सांसद मोहिबुल्ला नदवी पर भी बिना नाम लिए तंज कसा।