Global Investors Summit 2023: अखिलेश ने IAS नवनीत सहगल की तोप के साथ वाली फोटो की ट्वीट, बोले- दिखावटी निवेश से UP का नहीं होगा विकास

उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारियां जोरो-शोरों से की जा रही है। वहीं, योगी सरकार के मंत्री और अफसर 16 देशों के दौरे पर हैं। विदेशों से निवेश लाने का टारगेट रखा गया है। ऐसे में विदेश दौरे पर पहुंचे अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल (Navneet Sehgal) ने तोप के साथ अपनी फोटो ट्वीट की। वहीं, इस फोटो को लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि दिखावटी निवेश से उत्तर प्रदेश का विकास नहीं होगा… कागज पर छपी मोमबत्ती दिखाने से उजाला नहीं होता।

दरअसल, टीम योगी ने गुरुवार को पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और पर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल की अगुवाई में सैन फ्रांसिस्कों में न्यू इंडिया ग्रोथ इंजन कार्यक्रम में भाग लिया। टीम योगी को स्वीडन से 15 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश का प्रस्ताव मिला है।

स्वीडन की कंपनियां 1200 करोड़ फिल्म सिटी, रिटेल, टूरिज्म, वेस्ट मैनेजमेंट जैसे सेक्टर में निवेश करने को तैयार हैं। वहीं, कनाडा के वैंकूवर से भी टीम योगी को 1200 करोड़ के 6 एमओयू प्राप्त हुए हैं, जिससे 6000 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों में भी टीम योगी की निवेशकों के साथ व्यापक चर्चा हुई है, जिसके बाद कई कंपनिया यूपी में निवेश को लेकर इच्छुक हैं।

वहीं, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की अगुवाई वाला प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में कई बड़े बिजनेस लीडर्स से मिला। न्यूयॉर्क में उनकी मुलाकात बिज2क्रेडिट के को-फाउंडर रोहित अरोड़ा से हुई, जिन्होंने भारत में 500 मिलियन डॉलर का निवेश रखा है। यहां निवेश को लेकर एमओयू भी हुआ है।

Also Read: विदेशों में टीम योगी को भारी समर्थन, स्वीडन और कनाडा जैसे देशों से यूपी में बड़े निवेश को तैयार

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा उत्पाद कंपनी साब के मुख्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की। कंपनी ग्रिपिन एयरक्राफ्ट और कार्ल गुस्ताफ हथियार बनाती हैं। साब कंपनी डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड में प्लांट लगाकर 1000 करोड़ रुपए का निवेश कर इस हथियार को बनाएंगी।

उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने स्टॉकहोम में आइकिया गैलेरियन का भी दौरा किया। स्वीडिश निर्माण कंपनी सेरेनेक ने यूपी में फिल्म सिटी प्रोजेक्ट में 10 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया। वहीं, बोसोन एनर्जी ने 1000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )