चित्रकूट: भगवान कामतानाथ के दर्शन कर अखिलेश बोले- प्रार्थना करता हूं कि बीजेपी सरकार जाए और जनता इन्हें जल्दी हटाए

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने चित्रकूट (Chitrakoot) दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को भगवान कामतानाथ के दर्शन किए। कामदगिरि प्रमुख के अधिकारी संत मदन गोपाल दास ने पूर्व मुख्यमंत्री को विधिवत भगवान कामतनाथ की पूजा अर्चना कराई। इसके बाद उन्होंने कामदगिरि की परिक्रमा शुरू की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कामतनाथ और जय सियाराम के जयकारों के लगाते हुए पंचकोशी परिक्रमा पूरी की। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।


अखिलेश यादव ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी ने राम और रामलीला लगाने का काम शुरू किया था। यहां के पुजारी, संत, व्यापारी और नौजवान सभी समाजवादी सरकार के कामों को याद कर रहे हैं। अखिलेश ने दुकानदारों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी दुकानों को उजड़ने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बीजेपी सरकार जाए और जनता से अपील करता हूं कि इस सरकार को जल्दी हटाए।


Also Read: बदायूं गैंगरेप में अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, मामले की तह तक जाने के लिए 3 सदस्यीय पैनल का किया गठन


सपा अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली कटौती तो की ही ऊपर से बिल भी बढ़ा दिया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कानून व्यवस्था पर विपक्ष तो सवाल उठा ही रहा है वह अलग बात है लेकिन अब तो सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी कानून व्यवस्था पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया और कहा कि पूर्व प्रदेश में जंगलराज कायम है।


अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे भारत देश की पहचान थी, गंगा जमुनी तहजीब हम सब जाति धर्म के लोग मिलकर रह रहे हैं, सरकार इसी को तोड़ना चाहती है। हम जिस स्थान में खड़े हैं, सरकार इसी को हटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार दूसरे के नक्शे को चेक कर रही है, सरकार का ही नक्शा सही नहीं है।


यही नहीं, सपा अध्यक्ष ने ट्वीट के जरिए भी भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंंने ट्वीट कर कहा कि चित्रकूट में रोप-वे का रंग-रोगन तो करा दिया गया पर लक्ष्मण पहाड़ी मंदिर के परिसर और चित्रकूट के कई मार्गों व विकास के अन्य काम उपेक्षित पड़े हैं। भाजपा याद रखे विकास के रंग बहुरंगी और बहुआयामी होते हैं। अब यूपी की जनता कह रही है- भाजपा के चार साल पूरे लेकिन सारे काम अधूरे!


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )