Stock market शेयर बाजार की गिरावट पर अखिलेश यादव का हमला, भाजपा सरकार पूरी तरह असफल

 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाही के कगार पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, वहीं शेयर बाजार में भारी गिरावट से करोड़ों युवा निवेशकों को नुकसान हुआ है।अखिलेश यादव ने कहा कि शेयर बाजार की गिरावट सालों-साल का रिकॉर्ड तोड़ रही है, जिसका सबसे ज्यादा असर आम जनता और मध्य वर्ग पर पड़ रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार की पक्षपाती आर्थिक नीतियों को इसकी मुख्य वजह बताया और कहा कि जितनी गिरावट भाजपा की नीतियों में होगी, उतनी ही गिरावट शेयर बाजार में भी होगी।

सपा प्रमुख ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवा निवेशकों की गाढ़ी कमाई की सुरक्षा करने में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में निवेशक बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं।अखिलेश यादव ने शेयर बाजार में गिरावट के पीछे भ्रामक एप और चालाक तंत्र को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि ‘स्टॉक माफिया’ लोग खरीदने पर भी कमाते हैं और बेचने पर भी, लेकिन निवेशकों की हानि से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

Also Read: अंतरिक्ष से धरती तक,10 दिन से 9 महीने तक टला मिशन, सुनीता विलियम्स की वापसी का काउंटडाउन अब शुरू!

उन्होंने शेयर बाजार पर सरकारी निगरानी तंत्र को नाकाम बताते हुए कहा कि अगर यह तंत्र निवेशकों को बचाने में सक्षम नहीं है, तो इसे तत्काल भंग कर देना चाहिए। सपा अध्यक्ष ने आगाह किया कि शेयर बाजार की गिरावट का असर अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं का यह नुकसान ईएमआई पर खरीदे गए घरों और सामानों पर भी पड़ेगा, जिससे बैंक और फाइनेंस कंपनियां भी चपेट में आ जाएंगी।

केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार 6 महीने से गिर रहे बाजार को बचाने के उपाय नहीं करती, तो यह मान लिया जाएगा कि सरकार नहीं, बल्कि बाजार ही सरकार को चला रहा है।अखिलेश यादव ने युवाओं से अपील की कि वे अपनी मेहनत की कमाई बहुत सोच-समझकर निवेश करें और लुभाने वाले झूठे वादों से बचें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी अपनी एक-एक पाई का हिसाब सरकार से लेकर रहेगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.