Home Entertainment अक्षय कुमार लाने वाले है जलियांवाला बाग का सच पूरी दुनिया के...

अक्षय कुमार लाने वाले है जलियांवाला बाग का सच पूरी दुनिया के सामने, ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर रिलीज 

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जो वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्मों के लिए मशहूर हैं, जल्द ही ‘केसरी चैप्टर 2’ (Keshari Chapter 2) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा जारी किया गया है, जिससे दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। ट्रेलर में अक्षय कुमार यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह जलियांवाला बाग का सच दुनिया के सामने लाने वाले हैं।

रिलीज पर दर्शक हुए भावुक

3 अप्रैल को रिलीज हुए ट्रेलर ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड का भयानक दृश्य दिखाया गया है, जो भारतीय इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक है। ट्रेलर की शुरुआत में ही यह लिखा हुआ नजर आता है कि यह फिल्म भारतीय इतिहास के सबसे दर्दनाक क्षण से प्रेरित है।

कोर्ट रूम में नजर आएंगे अक्षय कुमार 

फिल्म में अक्षय कुमार मशहूर वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर में कोर्टरूम ड्रामा की झलक देखने को मिलती है, जहां अक्षय जनरल डायर से तीखे सवाल पूछते हैं। ट्रेलर में एक सीन में अक्षय पूछते हैं, “जलियांवाला बाग में भीड़ को हटाने के लिए आपने चेतावनी कैसे दी? क्या हवा में गोली चलाई?” इसका जवाब आता है, “नहीं।” फिर अक्षय कहते हैं, “तो आपने बिना चेतावनी दिए भीड़ पर गोलियां चला दीं?” इस पर जवाब मिलता है, “वो भीड़ नहीं, आतंकवादी थे।”

आर माधवन से होगा अक्षय कुमार का आमना-सामना

इस फिल्म में आर माधवन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर के अनुसार, वह अक्षय कुमार के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ते नजर आएंगे। फिल्म में आर माधवन और अक्षय कुमार के बीच कोर्टरूम में जबरदस्त बहस देखने को मिलेगी। साथ ही, अनन्या पांडे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रेलर को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया

फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है, और यह 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फैंस इसे ब्लॉकबस्टर बताते हुए कह रहे हैं कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा के लिए यादगार साबित होगी।

 

Secured By miniOrange