अक्षय कुमार ने जारी किया Bachchan Pandey का फर्स्ट लुक, फैंस बोले- वाह, छा गए!

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के दमदार एक्टर अक्षय कुमार अपनी बैक तो बैक फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. अक्षय की आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग शुरू भी हो चुकी है. इस फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं, वहीँ इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस में बनाया जा रहा है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनोन, पंकज त्रिपाठी, जैकलीन फर्नांडीज, प्रतीक बब्बर और अरशद वारसी भी नजर आएंगे. अक्षय ने कुछ देर पहले फिल्म के सेट से अपना फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम से शेयर किया है जिसमें उनका देसी अवतार फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और वह फोटो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.


अक्षय कुमार अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी दोस्ती का इज़हार किया है. इस पोस्ट में अक्षय ने खास नोट लिखा है, नया साल, पुराने दोस्त, बच्चन पांडे की शूटिंग शुरु. साजिद के साथ यह मेरी 10वीं फिल्म है और कामना करता हूं कि आने वाले समय में और भी फिल्में करू. इस पोस्ट को देखकर अक्षय कुमार के कई फैंस एक्ससाइटेड हैं, वहीँ साथ ही उन्होंने अक्षय की खूब तारीफ भी की है. अक्षय कुमार की वायरल हो रही फोटो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह साल 2021 का न्यू ट्रेंडी स्टाइल. वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- शानदार. आपको बता दें कि अक्षय के इस लुक की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.


पोस्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-


https://www.instagram.com/p/CJu2RYjnOKj/
Bachchan Pandey: Akshay Kumar as the rowdy gangster gears up to set the  screens on fire with his first shot | PINKVILLA

इस फिल्म में अक्षय के अलावा कृति ने भी तस्वीर शेयर करके अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है. कृति ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि “2021 में पहली फिल्म का पहला दिन. आपको बता दें कृति इस फिल्म के पहले अक्षय के साथ हॉउसफुल 4 में भी नजर आ चुकीं हैं.


Also Read: कटरीना-दीपिका के स्टाइलिस्ट ने चेंज कराया SEX, स्वप्निल से सायशा बनने के पीछे बताई ये वजह


Also Read: PHOTOS: आशका गोराडिया ने की योग क्रियाएं, तस्वीरों में दिखीं BOLD अदाएं 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )