बॉलीवुड: इंडस्ट्री के खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रखा है. ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय की जबरदस्त कॉमेडी और रोमांटिक अंदाज ने सबका दिल जीत लिया है. कमाई के मामले में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही हंगामा मचाए हुए है. अब फिल्म का चौथे दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है. इस फिल्म ने चौथे दिन पिछले तीनों से दोगुनी कमाई की है.
फिल्म ‘हाउसफुल 4’ के कलेक्शन बताते हैं कि लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार ‘हाउसफुल 4’ ने पहले दिन जहां कुल 18.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 18 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 14.25 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं चौथे दिन इसके हाथ लगभग 34.25 करोड़ रुपये लगे हैं. इस हिसाब से फिल्म ने चार दिनों में कुल 85 करोड़ रुपये में बटोरने में सफल हुई है.
Also Read:दिवाली पर गुरु रंधावा संग निया शर्मा ने लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो वायरल
आपको बात दें, फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हाउसफुल 4’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है.
Also Read: एंजल राय को मिली Tik Tok से सीधा बॉलीवुड में एंट्री, ‘रांझणा’ वीडियो सॉन्ग रिलीज़
Also Read: सनी लियोनी के नए गाने ‘बत्तियां बुझा दो’ में दिखा एक्ट्रेस का हसीं अंदाज, आप भी देखें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )