Filhaal 2 Out Now: दर्द में मुस्कराहट लिए फूट-फूटकर रोते दिखे अक्षय, एक बार फिर प्यार में कुर्बानी देते आए नजर

बॉलीवुड: साल 2019 में अक्षय कुमार और एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन का पिछला म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ सोशल मीडिया पर काफी हिट रहने के साथ-साथ खूब पसंद भी किया गया था. बी प्राक द्वारा गाया हुआ यह गाना लोगों को इतना पसंद आया था कि इसका सुरूर लोगों की जुबान पर कई महीनों तक चढ़ा हुआ था. इस गाने में अक्षय और नूपुर की जोड़ी भी लोगों को काफी पसंद आई थी. अब इस गाने का दूसरा पार्ट ‘फिलहाल 2’ (Filhaal 2) रिलीज हो गया है. एक बार फिर अक्षय कुमार ने धमाका किया है.


अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘फिलहाल, मेरी पहला म्यूजिक वीडियो कुछ नया और फन था मगर फिलहाल 2 (Filhaal 2) आप सभी के अपार प्यार का परिणाम है. अब आपके हवाले. पूरा गाना रिलीज हो चुका है.’ इस गाने को भी पिछले गाने के सिंगर बिप्राक ने गाया है. प्राक ने भी गाने का वीडियो गाने के बोल के साथ शेयर किया है. नुपुर सेनन ने भी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.


अक्षय और नूपुर के इस गाने में अक्षय कुमार बेहद हैंडसम लग रहे हैं, वहीं दुल्हन के लिबास में नुपुर सेनन भी खूबसूरत लग रही हैं. अक्षय कुमार की एक्टिंग और गाने के बोल आपको इमोशनल कर देंगे. वहीं बी. प्राक ने गाने को बहुती शानदार गाया है. गाने का म्यूजिक भी बहुत अच्छा है.


साल 2019 में रिलीज़ हुई फिलहाल में अक्षय कुमार और नुपुर सेनन का पहला पार्ट खूब हिट रहा था, जिसमें दो प्यार करने वालों की जुदाई और सालों बाद हुई मुलाकात को दिखाया गया था. दोनों की दोबारा मौत एक हादसे की वजह से होती हैं और सारी पुरानी बातें सामने आ जाती हैं. ‘फिलहाल 2’ गाने में दोनों के प्यार को खत्म होता दिखाया जाएगा. फैंस इस गाने को लेकर खूब एक्साइटेड हैं और बेसब्री से गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )