बॉलीवुड: तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर के यौन उत्पीड़न आरोप के बाद एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग करने से मना कर दिया है. अक्षय कुमार ने मीटू के आरोपियों के साथ काम करने से मना कर दिया है. हाउसफुल 4 के डायरेक्टर साजिद खान और एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद अक्षय कुमार ने फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़ी दी है और कहा है कि आरोपियों के खिलाफ जांच पूरी होने के बाद ही वो फिर से शूटिंग करेंगे. हालांकि, तनुश्री दत्ता के लगाए यौन शोषण के आरोपों के बाद नाना पाटेकर की मुश्किलें काफी बढ़ गई है.
वहीं डायरेक्टर साजिद खान पर भी उनकी असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. साजिद खान पर आरोप है कि वह सलोनी चोपड़ा से उनकी बिकिनी फोटो की मांग करते थे और उन्हें प्राइवेट पार्ट छूने के लिए साथ ही उनसे सेक्स की बातें करते थे. साजिद खान पर सलोनी चोपड़ा के अलावा एक्ट्रेस रेकल व्हाइट और जर्नलिस्ट करिश्मा ने भी यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. साजिद खान और नाना पाटेकर पर लगे इन आरोपों के बाद अक्षय कुमार ने बड़ा फैसला किया है.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 12, 2018
Appalled hearing multiple incidents of harassment and it is truly horrific to hear what these women have been through. Everyone involved in Housefull needs to take a firm stance on this issue. This cannot go on.
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) October 12, 2018
Also Read: #MeToo: पूनम पांडे ने इस सीनियर एक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बोलीं- ‘इंटीमेट सींस फिल्माते वक्त…
हालांकि, नाना पाटेकर अपनी सफाई पहले ही दे चुके है, लेकिन तुनश्री दत्ता उनके खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवा चुकी है. वहीं साजिद खान पर लगे आरोपों का जवाब अभी तक उन्होंने नहीं दिया है और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर लताड़ा जा रहा है. फिल्म हाउसफुल 4 की पहली तीनों फिल्मों को साजिद खान के डायरेक्शन में बनी है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगडे शामिल है.
Also Read: तनुश्री दत्ता- नाना पाटेकर विवाद में मिली राखी सावंत को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )