अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता पर दिया जवाब, बोले- ‘भारत मेरा देश है, मैं इससे प्यार करता हूँ’

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के सबसे दमदार एक्टर अक्षय कुमार पर नागरिकता को लेकर कई लोगों ने कमेंट किया लेकिन अक्षय कुमार ने उसके जवाब में दिल को छू देने वाली बातें लिखी। अक्षय ने कहा कि भले ही उनकी नागरिकता कनाडा की है लेकिन वह पिछले सात साल से कनाडा नहीं गए हैं. अक्षय ने कहा कि मैं भारत में काम करता हूं, और अपने देश से प्यार करता हूं.


अक्षय कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि कभी मुझे भारत के प्रति अपने प्यार को किसी को सिद्ध करने की जरूरत नहीं पड़ी. मेरी नागरिकता को लेकर बेवजह की दिलचस्पी और नकारात्मकता उठी है. मैं इसे समझ ही नहीं पा रहा हूं.


इस बात पर अक्षय कुमार बोले कि इस बात पर मैंने कभी इंकार या मना नहीं किया कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है. उन्होंने कहा कि मैं अपने सारे टैक्स भारत में देता हूं. मुझे दुख है कि मेरी नागरिकता पर बेवजह में विवाद पैदा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से निजी और कानूनी मामला है. इससे किसी के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.



Image result for akshay kumar canada passport

बता दें कि अक्षय कुमार की नागरिकता को लेकर इन दिनों सवाल उठे हैं. अक्षय कुमार ने कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू किया था. इसके बाद मुंबई में वोटिंग हुई तो उनके वोट न करने पर एक रिपोर्ट ने उनसे सवाल पूछा था. इस सवाल पर अक्षय ने कन्नी काट लिया था.


Also Read: BJP अपने चैनल Namo TV पर दिखायेगी अक्षय कुमार की ये 2 ख़ास फिल्में, EC को लिखा पत्र


इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा था और अक्षय कुमार की फजीहत होने लगी थी. हालांकि अब अक्षय कुमार ने यह बयान देकर विवाद कुछ शांत करने की कोशिश की है. अक्षय कुमार रुस्तम, बेबी, गोल्ड, टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैडमैन और हाल ही में रिलीज केशरी जैसी फिल्मों से चर्चा में आए हैं.


Also Read: सुपरहॉट शर्लिन चोपड़ा ने अपने सेक्सी लिप्स से दिए सेक्सी टिप्स, बोलीं- इंतज़ार KISS बात का है!


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )