गुजरात एटीएस (Gujrat ATS) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अल-कायदा (Al-Qaeda) से संबंध रखने वाले चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान मोहम्मद फैक (Mohammad Faik), मोहम्मद फरदीन (Mohammad Fardeen), सेफुल्लाह कुरैशी (Seifullah Qureshi) और जीशान अली (Zeeshan Ali) के रूप में हुई है। मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक, इनका संबंध अल-कायदा की भारतीय इकाई AQIS (Al-Qaeda in Indian Subcontinent) से बताया गया है। एटीएस ने इन चारों की तस्वीरें भी जारी कर दी हैं और कहा है कि विस्तृत जानकारी जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी।
दिल्ली, नोएडा और गुजरात से हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को एटीएस ने गुजरात, दिल्ली और नोएडा से दबोचा है। बताया जा रहा है कि यह लोग नकली नोटों के नेटवर्क में भी शामिल थे और आतंकवादी संगठन की विचारधारा को फैलाने का काम कर रहे थे। यही नहीं, ये सोशल मीडिया और संदिग्ध एप्लिकेशन्स के माध्यम से संगठन के लिए लड़ाकों की भर्ती भी कर रहे थे। उनके ऑनलाइन व्यवहार और चैट्स की अब गहन जांच की जा रही है।
Also Read- ‘फर्जी राजदूत, विदेश मंत्रालय की मुहर…’, गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़
ऑनलाइन भर्ती का था नेटवर्क
गुजरात एटीएस के अनुसार, सभी आरोपी लंबे समय से आतंकी संगठन के संपर्क में थे। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अल-कायदा की विचारधारा फैलाने का काम किया और अपने नेटवर्क को मजबूत किया। जांच में सामने आया है कि ये लोग ऐसे मैसेजिंग एप्स का इस्तेमाल करते थे, जिनमें भेजे गए संदेश कुछ समय बाद अपने-आप डिलीट हो जाते थे, जिससे उनकी पहचान छिपी रहे।
पूछताछ जारी
गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने कहा है कि एजेंसी की ओर से इस संबंध में जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी साझा की जाएगी। इस समय चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और उनके खिलाफ कई अहम सुराग मिल चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और भारत में आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहा था।