बागपत : पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार, अटैक में दो पुलिसकर्मी हुए थे घायल

यूपी में पुलिस की कड़ी सख्ती के बावजूद पुलिस टीमों पर होने वाले हमले में कोई कमी आती दिखाई नहीं दे रही है. मामला बागपत का है, जहां, शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव और खाली बोतल फेंककर हमला किये जाने का मामला सामने आया है. वहीं, इस पथराव और हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस ने आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के घर से तस्करी का काफी सामान भी बरामद हुआ है.

खाली बोतलें और ईंट-पत्थरों से किया हमला

जानकारी के मुताबिक, बागपत जिले के छपरौली थाना प्रभारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस शनिवार रात को अवैध रूप से शराब बेचने वाले ककौर कलां थाना छपरौली निवासी विकास के घर छापा मारने गई. वहीं, पुलिस वालों ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले विकास को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस से बचकर अपने घर की छत पर चढ़ गया. इसके बाद उसने पुलिस पर शराब की खाली बोतलें और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिसवाले घायल हो गए.

घर से बरामद हुआ ये सामान

तस्कर द्वारा किए गए हमले में ईंट लगने से पुलिस आरक्षी विनय और नरेश पाल घायल हो गए. यही नहीं आरोपी ने पुलिस बल के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. जब यह घटना हुई तब बागपत के छपरौली थाने के एसआई नरेश पाल, सिपाही गौरव कुमार और विनय कुमार एक साथ थे. पुलिस को आरोपी की घर की तलाशी के दौरान पुलिस को 19 अद्धा देसी हरियाणा मार्का, 37 पव्वा देसी हरियाणा मार्का, तीन लीटर अपमिश्रित, 250 ग्राम नौसादर और 500 ग्राम यूरिया भी बरामद हुआ है.

Also Read : एटा : सिपाही ने किया आत्महत्या का प्रयास, इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस भी नहीं हुई नसीब

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )