हाल ही में मोस्टअवेटेड शो कॉफी विद करण के सीजन 7 की शुरुआत हुई. शो के पहले ही दिन अभिनेता रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट मेहमान के रूप में आए थे. इस दौरान दोनों की कलाकारों ने शो के होस्ट अभिनेता करण जौहर के साथ जमकर मस्ती की. इस दौरान दोनों के बारे में कई बड़े खुलासे हुए. शो के होस्ट करण जौहर ने दोनो से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सवाल किए. इसी दौरान एक ऐसा वाकिया हो गया जिसकी वजह से साशल मीडिया पर आलिया और करण दोनों को ही जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आईये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
फन सेगमेंट के दौरान हुआ था जिक्र
जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में जाने- माने शो कॉफी विद करण में एक फन सेगमेंट के दौरान करण जौहर ने रणवीर से सवाल करते हुए पूछा कि किस सेलेब ने किसी आउटफिट को बहुत जल्दी रिपीट किया है? इस पर जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने बिंदास अंदाज में उर्फी जावेद का नाम लिया. एक्टर रणवीर सिंह ने जहां उर्फी को ‘फैशन आइकन’ बताया
Ranveer about Urfi She is a fashion icon..😭😭😭 #RanveerSingh #AliaBhatt #KaranJohar #urfijaved #CoffeeWithKaran pic.twitter.com/eC0I0AbHKY
— 𝓒𝓱𝓲𝓴𝓾 (@Chiku2324) July 8, 2022
कई लोग करते हैं पसंद
अपने इस फैशन के लिए उन्हें गिने चुने लोगों से तारीफ मिलती है बाकी उन्हें ट्रोल करते हैं लेकिन एक्ट्रेस पहले भी साफ कर चुकी हैं उन्हें किसी की आलोचना से फर्क नहीं पड़ता. वो वही करती हैं और पहनती हैं जो वो चाहती हैं. अब उर्फी को करण जौहर के शो पर सराहा गया है.