KWK7 : रणवीर सिंह को फैशन आइकन लगती हैं उर्फी जावेद, आलिया भट्ट और करण जौहर ने उड़ाया मजाक

हाल ही में मोस्टअवेटेड शो कॉफी विद करण के सीजन 7 की शुरुआत हुई. शो के पहले ही दिन अभिनेता रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट मेहमान के रूप में आए थे. इस दौरान दोनों की कलाकारों ने शो के होस्ट अभिनेता करण जौहर के साथ जमकर मस्ती की. इस दौरान दोनों के बारे में कई बड़े खुलासे हुए. शो के होस्ट करण जौहर ने दोनो से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सवाल किए. इसी दौरान एक ऐसा वाकिया हो गया जिसकी वजह से साशल मीडिया पर आलिया और करण दोनों को ही जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आईये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

फन सेगमेंट के दौरान हुआ था जिक्र

जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में जाने- माने शो कॉफी विद करण में एक फन सेगमेंट के दौरान करण जौहर ने रणवीर से सवाल करते हुए पूछा कि किस सेलेब ने किसी आउटफिट को बहुत जल्दी रिपीट किया है? इस पर जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने बिंदास अंदाज में उर्फी जावेद का नाम लिया. एक्टर रणवीर सिंह ने जहां उर्फी को ‘फैशन आइकन’ बताया

रणवीर के मुंह से उर्फी का नाम सुनते ही करण हंसने लगे. वहीं आलिया भट्ट भी काफी शॉक्ड नजर आईं. रणवीर के जवाब पर आलिया कहती हैं कि ‘ये उसका बुरा सपना होगा?’ इस पर रणवीर ने कहा कि ‘हां उर्फी एक नई फैशन आइकन हैं. करण जौहर ने रणवीर को सेफ गार्ड करते हुए कहा, उर्फी के हर वक्त नए कट्स होते हैं.’

कई लोग करते हैं पसंद

बता दें कि, बीते दिनों उर्फी साल के सबसे ज्यादा बार गूगल किए गए एशियाई लोगों की लिस्ट में भी शामिल थीं. एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने नए-नए लुक्स फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. उनके इन लुक्स को कई लोग बेहद पसंद करते हैं तो वहीं कई बार अपने अतरंगी फैशन की वजह से उर्फी ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं.

अपने इस फैशन के लिए उन्हें गिने चुने लोगों से तारीफ मिलती है बाकी उन्हें ट्रोल करते हैं लेकिन एक्ट्रेस पहले भी साफ कर चुकी हैं उन्हें किसी की आलोचना से फर्क नहीं पड़ता. वो वही करती हैं और पहनती हैं जो वो चाहती हैं. अब उर्फी को करण जौहर के शो पर सराहा गया है.

Also Read : ‘काली पोस्टर’ वाली लीना मणिमेकलई का नया ट्वीट, अब ‘शिव-पार्वती’ को सिगरेट पीते दिखाया!

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )