बॉलीवुड: इंडस्ट्री की परफेक्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस के लिए बहुत फेमस हैं. आलिया ने बस कुछ ही घंटों पहले अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है, जिसके लॉन्च होते ही करीब 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं. इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से आलिया अपने फैन्स के साथ अपनी जिंदगी से जुड़ी सभी जानकारियों का शेयर करेंगी. आलिया के फैन्स के लिए यह बेहद खुशी का पल है और फैन्स पास आलिया भट्ट को करीब से जानने के लिए, यह एक और सनुहरा मौका है.
आलिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आलिया भट्ट अपने यूट्यूब चैनल के बारे में फैन्स को बता रही हैं. आलिया इस वीडियो में यह कहती हुई दिखाई दे रही हैं, कि इंस्टाग्राम और ट्वीटर के बाद अब अपने इस यूट्यूब चैनल के जरिए अपने फैन्स को अपने बारे में लेटेस्ट जानकारी, मजेदार वीडियो, ब्यूटी टिप्स और फिटनेस टिप्स के साथ उनकी फिल्म के बिहाइंड द सीन्स वीडियो, जिंदगी के अच्छे बुरे दिन और पल को साक्षा किया करेंगी.
वहीं आलिया भट्ट के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इससे पहले इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर ऑफिशियल अकाउंट मौजूद हैं. जहां इंस्टाग्राम पर आलिया के 34.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. दूसरी ओर ट्वीटर पर आलिया के 19.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इन फॉलोअर्स से आलिया भट्ट के चाहने वालों की संख्या का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. आलिया आए दिन इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर फैन्स आलिया के इन लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.
Also Read:सनी लियोनी ने भोजपुरी में क्रू मेंबर को लगाई डांट, बोलीं- का बे आपन काम कर…
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )