लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश की आठ सीटों पर गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इसी कड़ी में आज अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम ने मतदान से पहले एक बार फिर जिन्ना का मुद्दा उठाया है.
सतीश गौतम ने कहा है कि जिन्ना की तस्वीर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के एक कमरे में बंद है, जिसे निकालकर पाकिस्तान भेजना है. इस दौरान गौतम ने आरक्षण का मुद्दा भी उठाया. सतीश गौतम ने कहा कि उनका पहला मुद्दा ये है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अनुसूचित जाति/जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के हिंदू समाज के छात्रों को भी आरक्षण मिले. साथ ही यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर भी काफी विवाद हो चुका है.
हालांकि, यह मुद्दा कोई नया नहीं है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एएमयू में दलितों को आरक्षण न मिलने का सवाल उठाते रहे हैं. साथ ही यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर भी काफी विवाद हो चुका है. ऐसे में चुनाव के ठीक पहले बीजेपी प्रत्याशी की पाकिस्तान और जिन्ना को बीच में लाना सीधा-सीधा चुनावों में ध्रुवीकरण दिखाता है.
Also Read: बैन हटते ही बरसीं मायावती- योगी दलितों के यहां खाना खाकर मीडिया में चलवा रहे, निष्पक्ष चुनाव असंभव
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )