उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जनपद के मडराक थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने प्राचीन मंदिर में रखी मूर्तियों को खंडित कर दिया। सुबह के वक्त जब लोग पूजा करने मंदिर पहुंचे तो मूर्तियां तोड़े जाने की जानकारी मिली। इसके बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और घटना का विरोध शुरू कर दिया। वहीं, जानकारी मिलने पर मडराक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान सीओ इगलास अशोक कुमार सिंह और एसडीएम भी वहां पहुंच गए।
धार्मिक सौहार्द बिगाने की कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के मडराक कस्बे में आगरा रोड मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर अंदर भगवान शिव का मंदिर है। यहां शिवजी व कई अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां हैं। सुबह 6 बजे जब गांव की एक महिला मंदिर में साफ सफाई करने पहुंची तो उसने देखा कि मंदिर की मूर्तियां टूटी हुई हैं। जिसके बाद उसने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। जैसे ही यह जानकारी लोगों को मिली, गांव के लोग मंदिर के पास पहुंचना शुरू हो गए।
इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना से आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास करने लगी।लोगों ने बताया कि जिस क्षेत्र में यह मंदिर है, वहां आमने सामने अलग अलग आबादी है। एक तरफ हिंदू आबादी है और दूसरी तरफ अन्य समुदाय के लोग रहते हैं। ऐसे में चुनावी माहौल के बीच धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए किसी अराजक तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है।
मामले में मुकदमा दर्ज कर शुरू हुई जांच
ग्रामीणों ने बताया कि 7 साल पहले इस मंदिर का जीवोद्धार हुआ था, लेकिन आज सुबह जब सूचना मिली के मंदिर में मूर्ति खंडित पड़ी हुई है। इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दे दी गई। पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर मूर्तियों के करीब से नमूने भी लिए हैं।
वहीं, प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी संजीव ओझा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया आराजक तत्वों के द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। पूरे मामले को लेकर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )