उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जिले में मंडलायुक्त गौरव दयाल (Divisional Commissioner Gaurav Dayal) के एक आदेश से सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। मंडलायुक्त ने सरकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को जींस और टीशर्ट पहनकर दफ्तर नहीं आने का आदेश दिया है। यही नहीं, कर्मचारियों को हेयर कटिंग कराकर आने और कार्यालय में चप्पल न पहनने के लिए भी कहा गया है। मंडलायुक्त के आदेश का पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अलीगढ़ मंडलायुक्त का ये आदेश एटा, हाथरस और कासगंज जिले में स्थित जिलास्तरीय और मंडलस्तरीय सरकारी कार्यालय में लागू हो गया है। यहां कर्मचारियों और अधिकारियों के जींस-टीशर्ट और चप्पल पहन कर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। दरअसल, मंडलायुक्त गौरव दयाल की ओर से बेहतर कार्यालय मुहिम शुरू की गई है।
इसके तहत जींस-टीशर्ट पहनकर कार्यालय में काम पर आने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा कर्मचारियो-अधिकारियों के बाल कटे हों, यह भी अनिवार्य किया गया है। यही नहीं, इस मुहिम के तहत सरकारी कार्यालयों में फाइल अलमारी के रखरखाव, साफ-सफाई सहित 26 बिंदुओं की एक शीट तैयार की गई है। इसमें शामिल प्रत्येक कार्य के लिए अंक भी निर्धारित हैं।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने आदेश में कहा है कि हर महीने सभी कार्यालयों का निरीक्षण दूसरे कार्यालय अध्यक्षों से कराया जाएगा। ये निरीक्षण के बाद कार्यालय को नंबर देंगे। उन नंबरों के आधार पर कार्यालयों की रैकिंग तैयार की जाएगी। 40 मंडलस्तरीय कार्यालयों के लिए 40 मंडलस्तरीय अधिकारियों को इस मुहिम के तहत नोडल भी नामित कर दिया गया है। अव्यवस्था के लिए कार्यालय अध्यक्ष जिम्मेदारी होंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )