उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुए हत्याकांड का मुख्य आरोपी असलम शातिर किस्म का अपराधी रहा है. जानकारी के मुताबिक, असलम के खिलाफ पहले से ही अपहरण, दुष्कर्म और गुंडा ऐक्ट सहित पांच मुकदमे दर्ज हैं. टप्पल थाने में ही उसके खिलाफ अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करने और एक बच्चे का अपहरण करने का केस भी दर्ज है.
टिंकल की माँ ने मीडिया को बताया कि असलम नाम के आरोपी ने अपनी 4 साल की बेटी के साथ भी रेप किया था और उसकी पत्नी अपनी बेटी को लेकर अपने पिता के घर चली गई थी. इन्ही सब को लेकर कयास बच्ची के साथ दुष्कर्म के कयास लगाए जा रहे है. असलम काफी शातिर किस्म का अपराधी रहा है. उसने दिल्ली सहित अपने क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसके चलते उसके खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं. असलम के खिलाफ दिल्ली के गोकुल पुरी थाना क्षेत्र से एक बच्चे के अपहरण का केस दर्ज है, बाद में यह बच्चा असलम के पास ही बरामद किया गया था.
एसएसपी आकाश कुलहरी सवालों के घेरे में
इस मामले में यूपी पुलिस की घनघोर लापरवाही सामने आई है. एसएसपी आकाश कुलहरी ने बिना फोरेंसिक रिपोर्ट के ही मीडिया में आकर रेप की बात को नकार दिया. ऐसे में एसएसपी की भूमिका संदिग्ध दिख रही है. कुलहरी पर मामले को दबाने का आरोप लगा लग रहा है. अब सवाल उठता है कि क्या पुलिस के दबाव में सीएमओ ने अपनी रिपोर्ट बनायी. बता दें कि सीएमओ ने रेप की पुष्टि नहीं की वहीं डीजी ने कहा कि मामले में पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
दो दिन तक नहीं भेजा गया सैम्पल
इतना ही नहीं घटना के बाद अलीगढ़ पुलिस सोती रही. इस मामले में लाश मिलने के दो दिन बाद सैम्पल नहीं भेजा गया. घटना और जांच को भटकाने की कोशिश की गयी. क्या एसएसपी ने सभी को गुमराह किया ? और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की? ऐसे तमाम सवाल उठ रहे हैं.
सीएमओ ने किया अजीब दावा
वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सीएमओ ने दावा किया कि बच्ची का शरीर इस लायक ही नहीं बचा था कि बलात्कार जैसे अपराध की जांच की जा सके. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मासूम को दरिंदों ने इस कदर पीटा कि उसकी नेजल ब्रिज (नाक व माथे को जोड़ने वाली हड्डी) और एक पैर में फ्रेक्चर तक हो गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी. हालांकि ये दावा सरासर गलत है. कुछ ऐसी ही घटना बदायूं में हुई थी जहां क्षत-विक्षत शव के बाद भी रेप की पुष्टि हो गयी थी. ऐसे में एसएसपी के साथ सीएमओ भी सवालों के घेरे में आ गए हैं.
बता दें कि ढाई साल की मासूम की नृशंस हत्या के मामले की जांच के लिए यूपी पुलिस ने विशेष जांच टीम गठित कर दी है. इस मामले में तीसरा आरोपी और जाहिद का भाई मेहंदी भी गिरफ्तार हो चुका है. वहीं, परिवार ने दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की है. बच्ची की मां का कहना है कि कठोर कार्रवाई न होने से दोषियों के इरादे मजबूत होंगे.
Also Read: बाराबंकी: 50 साल के मो. सलीम ने 8 साल की मासूम के साथ की दरिंदगी, हालत गंभीर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )